29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण हादसा: ट्रॉली से भिड़ा ट्रैक्टर, रास्ता पार कर रहे मासूम की मौत, लोगों ने जाम लगाकर किया विरोध

MP News: छतरपुर के गढ़ीमलहरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 8 वर्षीय बालक की मौत और बुजुर्ग महिला गंभीर घायल। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, सड़क पर घंटों जाम।

less than 1 minute read
Google source verification
tractor-trolly accident boy dead woman critical chhatarpur mp news

boy dead in tractor-trolly accident in chhatarpur (फोटो- Patrika.com)

Tractor-Trolly Accident: छतरपुर के गढ़ीमलहरा में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला और 8 वर्षीय बालक अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद थाना प्रभारी रीता सिंह दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। यहां डॉक्टरों ने 8 वर्षीय बालक को मृत घोषित किया, जबकि बुजुर्ग महिला के पैर तथा सिर में गंभीर चोटें पाई गईं। उनका उपचार जारी है। (MP News)

हादसे के बाद कस्बे में फैला आक्रोश

हादसे की जानकारी मिलते ही कस्बे में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से यातायात कई घंटे प्रभावित रहा।

जाम लगाकर किया विरोध

मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने किसी भी तरह की फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग का विरोध किया। स्थिति को शांत करने और जाम खुलवाने के लिए पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहा है। (MP News)