7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ट्रक की टक्कर से नाबालिग की मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

रावनवाडा थाना क्षेत्र में एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौत हो गई । पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया...

2 min read
Google source verification
truck_accident_a_child_died.jpg

रावनवाडा थाना क्षेत्र में एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौत हो गई । पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक अपने नाना के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था।

प्राथमिक जानकारी अनुसार शुक्रवार करीब 4:15 बजे रावनवाड़ा मे एक सड़क दुर्घटना में दीघावानी निवासी 10 वर्षीय दिव्यांश डेहरिया पिता पप्पू डेहरिया की मौत हो गई। मृतक अपने नाना दामोदर उर्फ दुलीचंद डेहरिया के साथ स्कूटी से दीघावानी अपने घर लौट रहा था। मृतक और उसके नाना किसी कार्य से परासिया गए हुए थे। रावनवाडा में ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एच 3598 जब स्कूटी को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ा तब स्कूटी अनियंत्रित हुई और पीछे बैठा दिव्यांश हाइवा के पिछले टायर की चपेट में आ गया। हाइवा चालक ने तुरंत ट्रक रोका इसके बाद आसपास के लोग भी घटना स्थल पर दौड़े और मृतक को बाहर निकाला।

किया चक्का जाम

घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही परासिया एसडीएम पुष्पेंद्र निगम, एसडीओ पुलिस जितेन्द्रसिंह जाट, शिवपुरी थाना प्रभारी एकता सोनी ना पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां लोगों से बातचीत कर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन, लोग ओवरलोड और अनियंत्रित गति को लेकर सवाल उठाते रहे । प्रशासनिक अधिकारियों ने इन सब मामलों में कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद मामला शांत हुआ। वाहन चालक पुलिस हिरासत में है। उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक दमुआ का बताया जा रहा है जो सलुजा ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए कोयला परिवहन का कार्य कर रहा था।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में उज्जैन की बेटी की एंट्री, इस चर्चित टीवी शो में आएंगी नजर
ये भी पढ़ें: इस मेले में घटती हैं हैरत अंगेज घटनाएं, बाल खींचकर होती है भूतों की पिटाई!