
रावनवाडा थाना क्षेत्र में एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग की मौत हो गई । पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक अपने नाना के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था।
प्राथमिक जानकारी अनुसार शुक्रवार करीब 4:15 बजे रावनवाड़ा मे एक सड़क दुर्घटना में दीघावानी निवासी 10 वर्षीय दिव्यांश डेहरिया पिता पप्पू डेहरिया की मौत हो गई। मृतक अपने नाना दामोदर उर्फ दुलीचंद डेहरिया के साथ स्कूटी से दीघावानी अपने घर लौट रहा था। मृतक और उसके नाना किसी कार्य से परासिया गए हुए थे। रावनवाडा में ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एच 3598 जब स्कूटी को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ा तब स्कूटी अनियंत्रित हुई और पीछे बैठा दिव्यांश हाइवा के पिछले टायर की चपेट में आ गया। हाइवा चालक ने तुरंत ट्रक रोका इसके बाद आसपास के लोग भी घटना स्थल पर दौड़े और मृतक को बाहर निकाला।
किया चक्का जाम
घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही परासिया एसडीएम पुष्पेंद्र निगम, एसडीओ पुलिस जितेन्द्रसिंह जाट, शिवपुरी थाना प्रभारी एकता सोनी ना पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां लोगों से बातचीत कर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन, लोग ओवरलोड और अनियंत्रित गति को लेकर सवाल उठाते रहे । प्रशासनिक अधिकारियों ने इन सब मामलों में कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद मामला शांत हुआ। वाहन चालक पुलिस हिरासत में है। उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक दमुआ का बताया जा रहा है जो सलुजा ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए कोयला परिवहन का कार्य कर रहा था।
Updated on:
27 Jan 2024 11:35 am
Published on:
27 Jan 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
