
छिंदवाड़ा. धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाएं लेकिन हद से न गुजर जाएं...जी हां कुछ इसी तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो को लेकर आ रहे हैं जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए दिख रहा है। इतना ही नहीं वो लड़की को बाइक के हैंडल पर बैठाकर तेज रफ्तार में हाथ छोड़कर बाइक दौड़ाते भी नजर आ रहा है। वायरल वीडियो छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा अंडपास का बताया जा रहा है कि जो कि वैलेंटाइन डे को बनाए जाने की बात कही जा रही है।
माशूका को इंप्रेस करने खतरनाक बाइक स्टंट
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए लड़के का बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए जो वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है वो छिंदवाड़ा का बताया जा रहा है जहां वैलेंटाइन डे के दिन इस वीडियो को इमलीखेड़ा अंडरपास के पास शूट किया गया है। वायरल वीडियो में लड़का कभी बाइक पर लड़की को बैठाकर सामने से बाइक को उठाकर एक पहिये पर चलाते हुए तो कभी दोनों हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए और बाइक के हैंडल पर लड़की को बैठाकर बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहा है । इतना ही वो बाइक पर स्टंटबाजी करने के बाद रोड पर ही स्टाइल से लड़की को प्रपोज करते भी दिख रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-चलती बाइक पर लव कपल ने की हदें पार, अब तलाश में जुटी पुलिस, देखें VIDEO
देखें वीडियो-
पुलिस तक पहुंचा वीडियो
रोड पर बाइक पर स्टंटबाजी करने का ये वीडियो छिंदवाड़ा पुलिस तक पहुंच गया है। ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और युवक-युवती के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रहे युवक-युवती कौन हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस युवक-युवती इस तरह से चलती बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए नजर आए हैं।
देखें वीडियो-
Published on:
17 Feb 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
