7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: कफ सिरप पीने से 3 और बच्चों की गई जान, 20 दिनों में अबतक 11 की मौत

MP News: मध्य प्रदेश में खांसी के इलाज के लिए दी गई कफ सिरप ने बच्चों की जान ले ली। दूषित दवा से किडनी फेल होने के कारण अबतक 20 दिनों में 11 बच्चों की मौत हो चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
children die drinking fake cough syrup health emergency mp news

children die drinking fake cough syrup health emergency mp news (photo-social media)

Fake Cough Syrup: मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से तीन और बच्चों की मौत हो गई। बीते 20 दिनों में बच्चों की मौत की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है। यह मामला अब चिंताजनक बनता जा रहा है। छिंदवाड़ा में शुक्रवार को तीन और बच्चों की मौत हो गई। कोयलांचल की बात करे तो यहां अब तक 6 की मौत और 5 की हालत गंभीर होने खबर सामने आई है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दो दवाओं पर बैन लगा दिया है। (mp news)

बच्चों की किडनी हो रही फैल

डॉक्टरों का कहना है कि कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल हो रही है, जिससे मौतें हो रही हैं। यही दवा खाने से राजस्थान में भी बच्चों की मौत हो चुकी है। कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल नामक पदार्थ होता है, जो बच्चों की किडनी को नुकसान पहुंचाता है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज ने बच्चों की बायोप्सी की, जिसके चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। नागपुर लैब में जांच में दवा दूषित पाई गई। एसडीएम शुभम यादव ने पुष्टि की कि मध्य प्रदेश में नौ और राजस्थान में दो बच्चों की मौत हुई है। (mp news)