
CRICKET PITCH BATSMAN DEATH
pandhurna crickter death: मध्यप्रदेश में एक बार फिर साइलेंट अटैक ने एक खिलाड़ी की जान ले ली। मामला पांढुर्ना जिले का है जहां क्रिकेट पिच पर रन लेते वक्त एक बैट्समेन अचानक गिर पड़ा। बल्लेबाज को गिरता देख साथी खिलाड़ी हैरान रह गए और वो तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हैरान कर देने वाला मामला पांढुर्ना जिले के करवार गांव का है जहां अशोक नाम का खिलाड़ी अपने साथियों के साथ मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था। अशोक बैटिंग कर रहा था और इसी दौरान रन लेने के लिए जैसे ही अशोक ने दौड़ लगाई तो वो अचेत होकर पिच पर गिर गया। अशोक जैसे ही गिरा तो बाकी प्लेयर्स दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे अचेत हालत में ही अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अशोक की मौत की वजह साइलेंट हार्ट अटैक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में प्लेन क्रैश, हवाई पट्टी के पास हुआ हादसा
मध्यप्रदेश में बीते कुछ समय में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आए हैं। बीते दिनों 27 फरवरी को गुना में भी एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बैटिंग का इंतजार कर रहे एक युवा क्रिकेटर की अचानक मौत हो गई थी। युवक अचेत होकर गिरा और जब तक उसके साथी खिलाड़ी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था।
देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ
Updated on:
06 Mar 2024 07:50 pm
Published on:
06 Mar 2024 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
