
आपने अक्सर सुना होगा कि सास बहू को परेशान करती है, ऐसी घटनाओं के बारे में भी सुना होगा जिनमें सास की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने सुसाइड का कदम उठा लिया। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई दामाद अपनी सास से परेशान होकर मौत जैसा खौफनाक कदम उठा ले। जी हां ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सामने आया है जहां एक शख्स ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने सास पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
जहर खाकर खुदकुशी की आशंका
मामला छिंदवाड़ा जिले के इमलीखेड़ा के घानाढाना अमराई गांव का है। यहां रहने वाले 40 साल के सुखराम सल्लाम जहर खाकर खुदकुशी की है। सुखराम के छोटे भाई विनोद सल्लाम ने पुलिस को बताया है कि सुखराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुराना छापाखाना में रहने लगा था और वहां काम करता था। शुक्रवार की रात वो इमलीखेड़ा स्थित उसके घर आया और परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सो गया। सुबह जब सुखराम उठा तो पेट दर्द की बात कहने लगा। इसके बाद उसे ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सुखराम ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- प्रताप के सीने में स्कूल टीचर ने घोंपा चाकू, पढ़ें पूरा मामला
सास पर प्रताड़ित करने का आरोप
पुलिस को मृतक सुखराम के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी सास सिमी काकोड़िया पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर शव का पोस्टमार्टम कराकर प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मृतक सुखराम की सास को बुलाकर उससे पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि किस बात को लेकर सास दामाद सुखराम को प्रताड़ित करती थी।
यह भी पढ़ें- एक कदम और रखता तो कोबरा काट लेता, कूदकर बचा, देखें वीडियो
Published on:
14 Jan 2024 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
