
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी रण में उतरने के लिए नौकरी छोड़ने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। कमलनाथ ने मंच से कहा है कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ रही हैं। कमलनाथ के इस ऐलान के बाद निशा बांगरे के बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लगता नजर आ रहा है।
निशा बांगरे नहीं लड़ रहीं चुनाव- कमलनाथ
डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे ने आज गुरुवार को छिंदवाड़ा में कमलनाथ के मंच पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कमलनाथ ने मंच से निशा बांगरे की तारीफ करते हुए उनके चुनाव न लड़ने की बात कही। कमलनाथ ने कहा कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ रही हैं, कोई बात नहीं..लेकिन मध्य प्रदेश को आप की सेवाओं की आवश्यकता है। आपको ऐसी और भी महिलाओं को सामने लाना होगा जिनके साथ मध्यप्रदेश में अत्याचार हुआ है। निशा बांगरे की सेवाओं की मध्यप्रदेश को बहुत आवश्यता है।
नौकरी गई और अब टिकट भी...!
बता दें कि छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर रहीं निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने के लिए करीब तीन महीने पहले डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन राज्य सरकार ने उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया था। इस्तीफे को लेकर निशा बांगरे ने करीब तीन महीने तक लंबी लड़ाई लड़ी और हाईकोर्ट के बाद बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को 23 अक्टूबर तक इस मामले में जल्द निर्णय लेने के आदेश दिए थे। जिसके बाद 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर हुआ था। इस्तीफा मंजूर होने के बाद इस तरह की चर्चाएं थीं कि कांग्रेस बैतूल जिले की आमला सीट से प्रत्याशी बदलकर निशा बांगरे को चुनावी मैदान में उतार सकती है लेकिन अब कमलनाथ के इस बयान के बाद निशा बांगरे के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगता नजर आ रहा है।
देखें वीडियो-
Published on:
26 Oct 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
