20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों अमित शाह से बार-बार आने की गुजारिश कर रहे हैं लोग

अमित शाह के एक दौरे ने बदल दी छिंदवाड़ा शहर की तस्वीर, लोग बोले- बार-बार आना चाहिए...।

2 min read
Google source verification
shah.png

छिंदवाड़ा। हर शहरवासी को देश के गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करना चाहिए और उनसे बार-बार छिंदवाड़ा आने की गुजारिश करनी चाहिए। वह इसलिए कि उनके नाम की धमक से ही शहर की सड़कों के गड्ढे भर गए। बेहाल सड़कें डामरीकरण से चमचमाने लगीं और टूटे स्पीड ब्रेकर की नुकीले कील भी हट गए, जिनकी शिकायत करते-करते लोग थक गए। अब उन्हें नगर निगम और प्रशासन खुद ब खुद ठीक करने लगा है।

ये सब बदलाव देखना हो तो नागपुर रोड पर इमलीखेड़ा से लेकर पुलिस लाइन, खजरी रोड, परासिया रोड की गुलाबरा की गलियां एक बार घूम आइए। प्रशासन और निगम के अधिकारी-कर्मचारी इस समय शहर को गृहमंत्री के 25 मार्च को आगमन पर स्वागत के लिए तैयार कर रहे हैं। इससे अमित शाह की नजर में शहर की छबि कहीं से ही खराब न लगे। इसे दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इस सौंदर्यीकरण को देखकर गृहमंत्री का आगमन को शुभ माना जा रहा है। बता दें कि शाह पुलिस ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका वाहन इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से शहर के अंदर गुजरता हुआ पुलिस ग्राउण्ड पहुंचेगा।

आंचलकुण्ड पहुंचा प्रशासन, गुलाबरा में भोजन की तैयारी

गृहमंत्री के बटकाखापा आंचलकुण्ड मंदिर पहुंचने की दृष्टि से कलेक्टर शीतला पटले समेत प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू समेत अन्य नेता पहुंचे और हेलीपेड, मंच, सुरक्षा, आदिवासी धर्मगुरुओं से चर्चा करने की तैयारियों की समीक्षा की। भाजपा जिलाध्यक्ष साहू ने कहा कि गृहमंत्री आंचलकुण्ड और गुलाबरा में किसी कार्यकर्ता के घर भोजन कर सकते हैं। प्रशासनिक और संगठन स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही है।

गृहमंत्री के आगमन और पुलिस लाइन में सभा पर शहर के एक हिस्से का सौंदर्यीकरण हो रहा है। ऐसे में आम जनता से यह आवाज आ रही है कि गृहमंत्री का रोड शो हो जाए तो शहर के 48 वार्ड की अंदरुनी गलियों की सड़कों के गड्ढे उनके नाम से भर जाएंगे। अंदरुनी नाले-नालियों की सफाई भी हो जाएगी। फिलहाल नगर निगम गुलाबरा की गली नं. 8, 17 समेत अन्य इलाकों को रोशन करने में लगा है। यहां गृहमंत्री का आगमन किसी व्यक्ति के घर पहुंचना संभावित बताया गया है।

यह भी पढ़ेंः

जब पीएम मोदी ने रात 8 बजे की थी अपील, जनता कर्फ्यू के तीन साल पूरे
पीसीसी चीफ कमलनाथ के पत्र पर सीएम बोले, उनकी ट्यूबलाइट देर से जलती है

मुख्यमंत्री के आगमन पर नहीं दिखा बदलाव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साल में तीन से चार बार छिंदवाड़ा आ चुके हैं, लेकिन कभी भी शहर में इस तरह के बदलाव नजर नहीं आए। अधिकारी-कर्मचारियों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। सीएम को चमचमाती गड्ढे विहीन सड़क नहीं मिली। रंग रोगन और स्वागत द्वार भी नहीं मिले। इस दृष्टि से हर खासो-आम गृह मंत्री से बार-बार छिंदवाड़ा आने की गुजारिश करता नजर आए तो उसे विकास की दृष्टि से सकारात्मक ही माना जाना चाहिए।

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर वीआइपी मार्ग स्थित टीवी सेनेटोरियम आरओबी का रंग-रोगन भी शुरू हो गया है। रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर की सड़क पर गड्ढों को भी भरा गया तथा बस स्टैंड से लेकर खजरी चौक तक स्पीड ब्रेकर भी हटाए गए हैं। अमित शाह के आगमन को लेकर वीआइपी सड़क के दोनों ओर के फुटपाथ को भी रंग दिया गया है।