21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp news: एमपी में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया एक और रिश्वतखोर, लोकायुक्त की कार्रवाई

mp news: छिंदवाड़ा में पीआईयू के उप यंत्री को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा..।

2 min read
Google source verification
chhindwara news

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकायुक्त लगातार कार्रवाई कर रही है। हर आते दूसरे दिन कहीं कहीं प्रदेश में रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का खेल खत्म होते नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा का है जहां 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पीआईयू के इंजीनियर को पकड़ा है। रिश्वतखोर इंजीनियर ने फरियादी से 55 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी ।

सरकारी ठेकेदार से मांगी रिश्वत

छिंदवाड़ा में पीआईयू में पदस्थ इंजीनियर हेमंत कुमार जैन ने सरकारी ठेकेदार साजिद अली मीर से 55 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। फरियादी साजिद अली ने लोकायुक्त जबलपुर में इंजीनियर हेमंत कुमार के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में ठेकेदार साजिद अली ने बताया कि उसने आईटीआई पांढुर्ना में डीजल मैकेनिक वर्कशॉप एवं बाउंड्री वाल का कार्य किया गया जिसकी निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पी आई यू है। इसी निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने और बिल जमा करने के एवज में पीआईयू के इंजीनियर हेमंत कुमार जैन उससे 55 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- खतरनाक कोबरा ने कुछ ही मिनटों में युवक को दो बार डसा और फिर खुद ही मर गया

30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 30 हजार रुपए लेकर फरियादी साजिद अली को इंजीनियर हेमंत कुमार जैन के पास भेजा। जैसे ही कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू,सिम्स क्लाइंट ऑफिस, छिंदवाड़ा में इंजीनियर हेमंत कुमार जैन ने रिश्वत के रुपए लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें- कम हो रही थी धड़कन, टीआई ने चलती गाड़ी में दिया सीपीआर और लौट आई सांसें, देखें वीडियो