
,,
छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 3 लड़कियों व 5 लड़कों को गिरफ्तार किया है। शहर की जनता कॉलोनी के सुकलुढाना के पास एक किराए के मकान में देह व्यापार किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार की रात करीब 4 बजे मकान पर दबिश दी और वहां से युवक और युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। बताया जा रहा है कि किराए के मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
रात 4 बजे पुलिस ने दी दबिश
छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी सुकलुढाना इलाके में एक किराए के मकान में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं और किराए के मकान में कुछ युवक व युवतियां गलत काम करते हैं। इस आधार पर एसपी के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी व नगर पुलिस अधीक्षक की टीम ने बुधवार की रात घर पर दबिश दी तो वहां तीन लड़कियां व पांच लड़के संदिग्ध हालत में मौजूद थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यहां पर देहव्यापार का कारोबार किया जा रहा था और इसमें कुछ और लोग भी शामिल थे जिनके नाम पूछताछ में सामने आ सकते हैं।
मकान मालिक चला रहा था सेक्स रैकेट
शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को इस बात की भी जानकारी लगी है कि जिस मकान में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था उस मकान का मालिक ही इस रैकेट को चला रहा था। वो अपने क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ मिलकर बाहर से लड़कियों को बुलाता था और यहां पर उनसे रैकेट चलवाता था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
देखें वीडियो- 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते पटवारी धराया
Published on:
28 Jul 2021 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
