28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सांवलिया सेठ के गुमनाम भक्तों ने भेंट किए अनोखे चढ़ावे: चांदी की हथकड़ी से लेकर सोने का बिस्किट तक…

Sanwaliya Seth Ke Gumnaam Bhakt: सांवलिया सेठ के भक्तों की भक्ति के कई रंग हैं। किसी ने चांदी की हथकड़ी चढ़ाई तो किसी ने सोने का बिस्किट। जानिए गुमनाम भक्तों के चढ़ावे की कहानियां।

3 min read
Google source verification

श्रद्धा और चढ़ावे की विरलता , फोटो - पत्रिका

Sanwaliya Seth Viral Donation: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मांडफिया स्थित सांवलिया सेठ का मंदिर देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां न केवल आम जन, बल्कि व्यापारी, अधिकारी और राजनेता तक मनोकामना लेकर आते हैं और मन्नतें पूरी होने पर बेशकीमती चढ़ावे चढ़ाते हैं। हाल ही में एक भक्त ने चांदी से बने आईफोन का मॉडल और इससे पहले एक भक्त ने चांदी से बने हुई पेट्रोल फ्यूल मशीन का मॉडल सांवलिया सेठ को भेंट किया है। लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो बिना नाम बताए सांवलिया सेठ की तिजोरी भर जाते हैं। ऐसे गुमनाम भक्तों की कहानियां मंदिर परिसर और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं सांवलिया सेठ के ऐसे गुमनाम भक्तों की कहानियां जिन्होंने ऐसे चढ़ावे भेंट किए, जो न सिर्फ महंगे थे बल्कि आस्था के अनोखे प्रतीक भी बने।

साढ़े तीन किलो चांदी और सोने की पॉलिश वाली पोशाक

नीमच (मध्यप्रदेश) के एक अनाम भक्त ने अक्टूबर 2024 में सांवलिया सेठ को एक बेशकीमती पोशाक भेंट की थी। इस पोशाक को करीब साढ़े तीन किलो चांदी से तैयार किया गया था, जिस पर विशेष सोने की पॉलिश कराई गई थी। भक्त ने अपना नाम गुप्त रखा, लेकिन मंदिर समिति के अनुसार यह चढ़ावा अपने आप में बेहद दुर्लभ था।

एक किलो का सोने का बिस्किट

दिसंबर 2024 में एक और अनजान भक्त ने सीधे मंदिर ट्रस्ट को एक किलो वजन का शुद्ध सोने का बिस्किट सौंपा। बताया जाता है कि इस भक्त की बड़ी मनोकामना पूरी हुई थी, लेकिन उन्होंने न तो अपनी पहचान बताई और न ही कोई तस्वीर ली। मंदिर प्रशासन ने इसे सीधे मंदिर कोष में जमा कर लिया।

चांदी की हथकड़ी – मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया उपहार

25 सितंबर 2021 को एक खास घटना चर्चा में रही जब एक भक्त ने सांवलिया सेठ के दरबार में चांदी की हथकड़ी भेंट की। बताया गया कि यह भक्त किसी आपराधिक मामले में फंसा था और उसने मन्नत मांगी थी कि यदि जेल जाने से बच गया, तो वह विशेष चढ़ावा चढ़ाएगा। मन्नत पूरी होने के बाद वह व्यक्ति आया और चांदी की हथकड़ी चढ़ा गया।

चांदी-लकड़ी का रथ और पालकी

पिछले साल अक्टूबर में गुजरात से आए दो गुमनाम श्रद्धालुओं ने सांवलिया सेठ के लिए एक शानदार रथ और पालकी भेंट की। यह रथ चांदी और लकड़ी से तैयार किया गया था, जिसमें करीब 23 किलो चांदी का प्रयोग हुआ। इस रथ का उपयोग मंदिर के विशेष अवसरों पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में किया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग