31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: शादी से पहले दूल्हे के घर पहुंच गए दुल्हन के अश्लील वीडियो, मच गया हड़कंप, टूट गया रिश्ता

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जिशान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Rakesh Mishra

Nov 28, 2024

churu crime news

Churu Crime: राजस्थान के चूरू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने शादी से ठीक पहले युवती के अश्लील वीडियो दूल्हे के परिजनों को भेज दिए। इसके बाद युवती का रिश्ता टूट गया। इस संबंध में चूरू के कोतवाली पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज की गई, जिसे लिंबायत पुलिस के पास भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जिशान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में आरोपी के पिता, मां और भाई पर भी अपराध में कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता दोनों चूरू के रहने वाले हैं, जो कि फिलहाल सूरत में रह रहे थे।

दोस्ती कर किया ब्लैकमेल

एफआईआर के अनुसार आरोपी ने पहले युवती के साथ दोस्ती की और उसके साथ तस्वीरें खींची। इसके बाद उसने तस्वीरों के दम पर पीड़िता को कथित रूप से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरें परिजनों के भेजने की धमकी देकर सूरत के कई होटलों में उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बना लिए। इसके बाद आरोपी ने वीडियो के दम पर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू किया और पैसों की मांग की।

इस बीच युवती की शादी चूरू के एक युवक के साथ तय हो गई। इस संबंध में जब आरोपी को पता चला तो उसने युवती को शादी नहीं करने की चेतावनी दी और ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वहीं शादी की तैयारियों के चलते युवती का परिवार चूरू आ गया। इससे गुस्साए आरोपी ने दूल्हे के परिजनों को युवती के अश्लील वीडियो भेज दिए। लिंबायत पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें चूरू के कोतवाली पुलिस स्टेशन से जीरो एफआईआर मिली, जिसके आधार पर हमने जिशान और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के इस वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, जिसने देखा वही रह गया ‘हक्का-बक्का’


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग