Minor Mobile Addiction: बेहद ही हैरान करने वाला मामला राजस्थान के चूरू शहर से सामने आया है। पुलिस ने आठ साल की बच्ची का मेडिकल कराने का प्रयास किया, सारी तैयारी भी पूरी कर ली, लेकिन ऐन वक्त पर परिवार ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया है। पुलिस फिर भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच सदर थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पहले मामला महिला थाने पहुंचा था। थाना क्षेत्र में एक गांव में रहने वाले परिवार के साथ यह घटना घटित हुई है। तीन दिन पहले माता-पिता खेत पर गए थे। घर पर 8 साल की बेटी थी। नजदीक ही परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुछ अन्य परिचितों के भी मकान हैं। माता-पिता शाम को वापस लौटे तो बेटी रोती-बिलखती मिली। बेटी की हालत देखकर मां को तुरंत पता चल गया कि बेटी के साथ गलत हुआ है।
पता चला कि नजदीक ही रहने वाले परिवार का एक सदस्य घर आया था। वह सिर्फ 13 साल का है। उसने बच्ची से रेप किया। पुलिस को सूचना मिली तो बच्चे को निरूद्ध किया गया। उधर बच्ची का मेडिकल कराने की तैयारी की गई, लेकिन ऐन वक्त पर परिवार ने इंकार कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 13 साल का बच्चा मोबाइल फोन देखने का आदी है। वह दिन में कई घंटे फोन चलाता है। यह भी जानकारी सामने आई कि उसके पास उसका पर्सनल फोन है। यह घटना बेहद ही हैरान करने वाली है और कम उम्र एवं टीनएजर्स के फोन यूज को कंट्रोल करने की ओर इशारा करती है।
Published on:
18 Jun 2025 08:47 am