22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या राहुल कस्वां को राजेंद्र राठौड़ से अदावत भारी पड़ी, जानिए टिकट कटने पर क्या बोले राजेंद्र राठौड़

Loksabha Election 2024: टिकट कटने के बाद चूरू से वर्तमान सांसद ( Churu Lok Sabha Constituency ) राहुल कस्वां नाराज नजर आ रहे हैं। जानिए राहुल कस्वां का टिकट कटने पर क्या बोले राजेंद्र राठौड़-

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Mar 06, 2024

rajendra_rathod_on_rahul_kaswan_for_denied_ticket.jpg

Loksabha Election 2024: टिकट कटने के बाद चूरू से वर्तमान सांसद ( Churu Lok Sabha Constituency ) राहुल कस्वां नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वे अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं, जिससे राजस्थान भाजपा की राजनीति गरमा गई हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राहुल कस्वां को राजेंद्र राठौड़ से अदावत भारी पड़ गई। विधानसभा चुनाव हारने के बाद चूरू के सादुलपुर में राजेंद्र राठौड़ ने पहली बार स्वीकार किया था कि उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने भीतरघात किया। जनता का फैसला स्वीकार्य है लेकिन इस हार में बहुत से 'जयचंदों' ने भी अपनी भूमिका निभाई।


राहुल कस्वां के टिकट कटने पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह पार्टी एक परिवार है और यह परिवार का मसला है। करीब डेढ दशक पूर्व तक पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां व राजेंद्र राठौड़ एक थे। यहां दोनों के बीच संबंधों को राम लखन की जोड़ी बताया जाता था। इसके बाद ऐसी बिगड़ी की दोनों की पार्टी एक लेकिन राह दो हो गई।


समय के साथ तल्खी इतनी बढ़ गई कि दो लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव होने के बावजूद भी ये कभी एक मंच पर नजर नहीं आए। भाजपा जिला संगठन में राठौड़ का वर्चस्व रहा, लेकिन यहां भाजपा दो खेमों में बट गई। कभी कभार पार्टी की बैठकों व कार्यक्रमों में राठौड़ व राहुल एक मंच पर नजर आए, लेकिन आपस में बातचीत करते नहीं देखा गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में BJP सांसद ने कर दी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा, PM मोदी के लिए बोल दी ये बात


राहुल कस्वां की नाराजगी से भाजपा की ओर से तय किए प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के सामने जहां नई चुनौती खड़ी हो गई है। अब देखना होगा अब राहुल कस्वां का फैसला क्या होगा। वे भाजपा में भी रहेंगे या कांग्रेस में जाने जैसा कोई कदम उठाएंगे। चूरू लोकसभा क्षेत्र कस्वां परिवार का गढ़ रहा है, यहां पर सांसद राहुल कस्वां खुद दूसरी बार चूरू से सांसद हैं। उनके पिता राम सिंह कस्वां भी चूरू से 3 बार सांसद रह चुके हैं।


यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस लोकसभा सीट से ताल ठोक सकते हैं पूर्व CM गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत