scriptकुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गैंग का सदस्य बनकर फिरौती मांगना पड़ा भारी | Ransom demand as gangster Anandpal Gang | Patrika News

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गैंग का सदस्य बनकर फिरौती मांगना पड़ा भारी

locationचुरूPublished: Feb 14, 2019 12:47:23 pm

Submitted by:

santosh

तीन युवकों को कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल के गैंग का सदस्य बताकर जानलेवा हमले में घायल हुए एक युवक को डरा-धमकाकर 30 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

anandpal
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने अलवर जिले के तीन युवकों को कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल के गैंग का सदस्य बताकर जानलेवा हमले में घायल हुए एक युवक को डरा-धमकाकर 30 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, चूरू जिले में छापर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को गोपालपुरा-चाड़वास रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने प्रहलाद दर्जी पर चाकू से जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रहलाद ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसे फोन कर खुद को आनंदपाल गैंग का सदस्य बताते हुए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उक्त युवक ने फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि पूर्व में तुझे सिर्फ चाकू से घायल करके ही छोड़ दिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर आईजी बीएल मीणा, चूरू एसपी यादराम फांसल ने तत्कालीन थानाधिकारी मनोज कुमार हाल थानाधिकारी सांडवा को मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। सुजानगढ़ एएसपी सतनाम सिंह, डीएसपी नरेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को चिह्नित किया और मनीष उर्फ लक्की निवासी नांगल खोडिया, प्रवीण उर्फ थैली अहीरराव निवासी दहमी, अलवर को बहरोड़ से दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया। वारदात में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले मोहन शर्मा निवासी गोपालपुरा को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों पर अपहरण व मारपीट के मामले दर्ज होना भी सामने आया है। वारदात में शामिल तीसरा आरोपी आकाश निवासी दहमी, अलवर अभी फरार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो