scriptबस से टक्कर के बाद पिकअप के उड़े परखच्चे, पिता और पुत्र सहित 3 मरे | Three Died In Road Accident In Churu | Patrika News

बस से टक्कर के बाद पिकअप के उड़े परखच्चे, पिता और पुत्र सहित 3 मरे

locationचुरूPublished: Apr 19, 2019 08:10:39 am

Submitted by:

santosh

राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बस और पिकअप की टक्कर में पिता और पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई।

Churu News
चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बस और पिकअप की टक्कर में पिता और पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर शाम को रतनगढ़ थाना क्षेत्र में भोजासर-पड़हिारा के बीच बस और एक डीजे साउंड की पिकअप में आमने सामने की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डी जे लगी पिकअप के परखच्चे उड़ गए और बस पलटा खा गई। इससे पिकअप में सवार तीन जनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने अन्य लोगों की सहायता से विभिन्न संसाधनों के माध्यम से सभी घायलों को रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने तीन जनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में बीदासर निवासी हनुमानसिंह जो रतनगढ़ का दामाद है व उनके पुत्र सूरजसिंह की मौत हो गई। एक अन्य मरने वालों में बीदासर निवासी घनश्याम हैं। घटना की सूचना पर रतनगढ़ चिकित्सालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा, थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह, सीएमएचओ मनोज शर्मा, पीएमओ राजेन्द्र गोड़ सहित पुलिस कार्मिक एवं कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया व पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविन्द इन्दौरिया, सन्तोष बाबू इन्दौरिया सहित कई जनप्रतिनिधि व राजनेता पहुंचे।
उक्त डीजे साउंड खालिया से रतनगढ़ के गांव पायली आ रहा था। इसमें हनुमान सिंह, सूरज सिंह, युवराज सिंह, बबलू नायक व घनश्याम सिंह सवार थे। वही बस में सवार अरुण सिंह, बाबूलाल, शोपाल सिंह व इनका बेटा कुशाल सिंह निवासी राजियासर मीठा, चांद मोहम्मद व मुस्ताक निवासी पड़िहारा, राजेंद्र निवासी रावतसर, पिथाराम निवासी पड़िहारा, परमानंद निवासी डूंगरास, नगेंद्र राजपूत निवासी राजियासर, अर्जुन प्रजापत निवासी बामणिया, फातमा व रफीक निवासी पड़िहारा दोनों पति पत्नी घायल हो गए। गंभीर घायल पड़िहारा निवासी गणेश दर्जी व सांवरमल, विजयसिंह रतनगढ़ व मनोहरी देवी राजियासर, पृथ्वीराज व एक अननोन कुल 6को चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो