1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या BJP से नाता तोड़ेंगे राहुल कस्वां? सादुलपुर सभा से पहले दिए ऐसे संकेत

Rahul Kaswan : टिकट कटने से नाराज चूरू सांसद राहुल कस्वां आज अपने चुनावी पत्ते खोलने वाले है। लेकिन, सादुलपुर में होने वाली सभा से पहले ही राहुल कस्वां ने बीजेपी से नाता तोड़ने के संकेत दे दिए है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Anil Prajapat

Mar 08, 2024

rahul_kaswan.jpg

Rahul Kaswan : चूरू। टिकट कटने से नाराज चूरू सांसद राहुल कस्वां आज अपने चुनावी पत्ते खोलने वाले है। लेकिन, सादुलपुर में होने वाली सभा से पहले ही राहुल कस्वां ने बीजेपी से नाता तोड़ने के संकेत दे दिए है। दरअसल, सादुलपुर में अपने आवास पर होने वाली सभा से पहले सांसद राहुल कस्वां ने आज सुबह क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए एक पोस्टर सोशल साइट एक्स पर अपलोड किया। जिसमें वो हाथ जोड़े खड़े हुए है। लेकिन, उनके इस पोस्ट से कमल गायब है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि राहुल कस्वां बीजेपी छोड़ सकते है।

इधर, भाजपा की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद चूरू सांसद राहुल कस्वां पहली बार दोपहर 12 बजे सादुलपुर पहुंचे। जहां पर वे अपने आवास पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों से रूबरू हो रहे है। सांसद के आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है। माना जा रहा है कि समर्थकों से चर्चा के बाद ही राहुल कस्वां कोई बड़ा निर्णय ले सकते है। अब देखना ये है कि क्या राहुल कस्वां बीजेपी से नाता तोड़ेंगे या फिर कांग्रेस में जाने को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे।


सादुलपुर जाने से पहले सांसद राहुल कस्वां ने एक पोस्ट में हिंट दिया कि वो क्या फैसला लेने वाले है। उनके द्वारा जो पोस्टर सोशल साइट पर अपलोड किया गया है, उसमें से कमल गायब है। हालांकि, उन्होंने बायो और कवर फोटो में कोई परिवर्तन नहीं किया है। वैसे यह तो सबको पता है कि राजनीति में संकेतों का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में यही माना जा रहा है कि बीजेपी छोड़ सकते है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान को दोहरी सौगात, LPG सिलेंडर 100 रुपए सस्ता, CNG के दाम भी घटे


बता दें कि राहुल कस्वां का भाजपा से टिकट कटना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल कस्वां के कार्यकर्ता और समर्थकों का भी कहना है क्षेत्र के विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया जाना किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं। सियासी चर्चाओं के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि सांसद राहुल कस्वां आज क्या फैसला लेंगे?


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग