20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : ये हैं 10 सबसे खतरनाक गेंदबाज, इनके सामने बाउंड्री तो दूर सिंगल के लिए भी तरसते हैं बल्‍लेबाज

Most Dot Balls in IPL 2023 : आईपीएल 2023 के दूसरे हॉफ में अब रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस आईपीएल में बल्‍लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी जलवा है। कई गेंदबाज ऐसे हैं, जिनकी गेंदों पर बल्‍लेबाज बाउंड्री तो दूर सिंगल के लिए भी तरसते नजर आए हैं। आइये जानते हैं ऐसे टॉप टेन गेंदबाज कौन से हैं।

2 min read
Google source verification
10-bowlers-who-have-bowled-the-most-dot-balls-in-ipl-2023-mohammed-siraj-mohammed-shami-arshdeep-singh.jpg

ये हैं 10 सबसे खतरनाक गेंदबाज, इनके सामने बाउंड्री तो दूर सिंगल के लिए भी तरसते हैं बल्‍लेबाज।

Most Dot Balls in ipl 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे हॉफ में रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। आईपीएल का मौजूदा सीजन गेंदबाजों का काल साबित हो रहा है। इसका नजारा शुक्रवार रात मोहाली में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। जहां दोनों ही टीमों के बल्‍लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी और 200 से भी अधि‍क के स्‍ट्राइक रेट से दोनों पारियों में 458 रन बने, जो कि आईपीएल के इतिहास का दूसरा बड़ा स्‍कोर है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि इस आईपीएल में सिर्फ बल्‍लेबाजों का जलवा है, कई गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनकी गेंदों पर बल्‍लेबाज बाउंड्री तो दूर सिंगल के लिए भी तरसते नजर आए हैं। आइये आज हम आपको ऐसे ही 10 खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।


शमी से लेकर भुवी तक टॉप-5 में शामिल

मोहम्‍मद सिराज के बाद दूसरे नंबर पर सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज गुजरात टाइटंस के मोहम्‍मद शमी हैं, जिन्‍होंने अभी तक 88 डॉट गेंद फेंकी हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, जिन्‍होंने 69 खाली गेंद फेंकी हैं। वहीं 69 डॉट बॉल के साथ ही केकेआर के वरुन चक्रवर्ती चौथे स्‍थान और हैदराबाद के भुवनेश्‍वर कुमार 67 डॉट गेंद के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : क्‍या खत्‍म हो गया पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर, रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान


आईपीएल में सबसे ज्‍यादा डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप 10 गेंदबाज





























































































नाममैचओवररनविकेटडॉट बॉल
मोहम्‍मद सिराज83223414100
मोहम्‍मद शमी7272031088
अर्शदीप सिंह8292581469
वरुन चक्रवर्ती829.42391369
भुवनेश्‍वर कुमार723169667
ट्रेंट बोल्‍ट624191966
तुषार देशपांडे829.23201466
आर अश्विन8322331165
राशिद खान7282261464
रवि बिश्‍नोई830.32471064


यह भी पढ़ें : अनिल कुंबले ने कर दी भविष्‍यवाणी, ये 4 टीमें पहुंचेंगी आईपीएल के प्‍लेऑफ में