8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: धोनी सबसे उम्रदराज, इस बार कई खिलाड़ी उम्र को मात देते हुए नजर आएंगे

5 Oldest Players in IPL 2025: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, लेकिन 40 के पार होने के बाद भी उनकी चमक बरकरार है। उनके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस बार उम्र को मात देकर धूम मचाते नजर आने वाले हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 19, 2025

5 Oldest Players in IPL 2025: टी20 क्रिकेट को यूं तो युवाओं का खेल माना जाता रहा है। लेकिन, कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इस धारणा को बदलकर रख दिया है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन कई ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इस लीग में दबदबा कायम किया है। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर है, जो 43 वर्ष की उम्र में भी मैदान पर डटे हुए हैं। वह इस सीजन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

कोई नहीं जानता, कब लेंगे संन्यास

धोनी ने जब से उम्र का 40वां पड़ाव पार किया है, तब से आईपीएल के हर सीजन में उनके संन्यास लेने की अटकलें लगती हैं, लेकिन माही नए जोश और ऊर्जा के साथ अगले सीजन फिर मैदान पर उतर आते हैं। धोनी का हमेशा से यही मानना रहा है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। ऐसे में जब तक उनके दिल्‍ली के इस खेल के लिए प्यार और मैदान पर उतरने का जज्बा है, तब तक वे इस लीग में खेलते रहेंगे।

अब सिर्फ खेल का लुत्फ उठाते हैं धोनी

अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले धोनी अब सिर्फ खेल का लुत्फ उठाने के लिए मैदान पर उतरते हैं। उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी और इसकी जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को दी है। धोनी 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स से बतौर कप्तान जुड़े थे और उन्होंने 2023 तक टीम की कमान संभाली। उन्होंने चेन्नई के लिए 235 मैचों में कप्तानी की और 142 में टीम को जीत दिलाई। इस दौरान चेन्नई ने 90 मैच हारे, 02 बेनतीजा रहे और एक टाई रहा था। उन्‍होंने अब तक 264 मैचों में 5,243 रन बनाए हैं, जिनमें 24 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 का ईडन गार्डन्स में होने वाला KKR vs LSG मुकाबला होगा रिशेड्यूल! वजह आई सामने

माही की फिटनेस देख चौंक गए हरभजन

43 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है। धोनी भी लंबे समय से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखते हैं। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि मैं हाल ही में धोनी से मिला था और उनकी फिटनेस देखकर हैरान रह गया था। भज्जी ने कहा, मेरी हाल में माही से एक शादी में मुलाकात हुई थी। वह काफी फिट और मजबूत दिख रहे थे। मैंने उनसे कहा कि इस उम्र में तुम जो कर रहे हो वो काफी मुश्किल है। इस पर धोनी ने कहा, हां यह मुश्किल है लेकिन यह एकमात्र ऐसी चीज है, जो करते हुए मुझे काफी खुशी होती है।

ये चार दिग्गज भी दे रहे उम्र को मात

डुप्लेसिस इस सीजन 40 से पार दूसरे क्रिकेटर

40 वर्षीय फाफ डुप्लेसिस इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डुप्लेसिस इस सीजन 40 से पार दूसरे क्रिकेटर हैं। यह उनका आखिरी आइपीएल हो सकता है। उनके नाम 145 मैचों में 4571 रन हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 37 अर्धशतक भी आए हैं।

अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे

38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे। हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। उन्‍होंने 212 मैचों में 180 विकेट लिए हैं और बल्‍ले से 800 रन भी बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 को स्पेशल बनाने की तैयारी, BCCI बना रहा सभी 13 वेन्‍यू पर ओपनिंग सेरेमनी का प्लान

मुंबई के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके 37 वर्षीय भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के नाम मुंबई को अपनी कप्तानी में पांच खिताब जिताने का रिकॉर्ड है। हालांकि इस आईपीएल में वह हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी में बतौर बल्लेबाज मुंबई के लिए खेलेंगे। उन्‍होंने 257 मैचों में 6,628 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक आए हैं।

टी20 विशेषज्ञ मोईन अली

37 वर्षीय इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्‍हें टी20 विशेषज्ञ माना जाता है और वे दुनिया की कई लीगों में खेलते हैं। मोईन पिछले सीजन कोलकाता के लिए खेले थे। वह अब तक 67 मैचों में 893 रन के साथ 35 विकेट चटका चुके हैं।