
Aakash Chopra on Hanuma Vihari: हनुमा विहारी ने आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाया है कि एक खिलाड़ी की शिकायत पर उनसे कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया। क्योंकि उस खिलाड़ी का पिता राजनीति में है। इसके बाद उस क्रिकेटर ने हनुमा विहारी पर सभी के सामने गाली देने का आरोप लगा दिया। फिर हनुमा विहारी ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाल एक लेटर दिखाया और उसे संघ को सौंपा। संघ ने कहा है कि हनुमा ने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ी है। वहीं, अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हनुमा विहारी का समर्थन करते हुए कहा है कि हनुमा विहारी को आम खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने देश और आंध्रा के लिए एक हाथ में फ्रेक्चर होने के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर को दांव पर लगाया है।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हुए आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। क्या सच, क्या झूठ ये नहीं पता। लेकिन, आपको अपने प्लेयर पर भरोसा करना चाहिए। कोई खिलाड़ी इतने विश्वास से कुछ कह रहा है तो उसकी बात में दम है। हनुमा विहारी कोई आम खिलाड़ी नहीं। उन्होंने देश और आध्रा के लिए तब एक हाथ से बल्लेबाजी की, जब एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।
'हनुमा विहारी की यात्रा अविश्वसनीय'
चोपड़ा ने कहा कि हनुमा विहारी की यात्रा अविश्वसनीय रही है। उनकी वजह से ही आंध्रा क्वॉलिफाई कर सकी है। उन्होंने टीम को एकजुट किया। उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। चाहे वह सिडनी हो जहां उन्होंने हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद देश के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया था या फिर आंध्रा के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें : WPL 2024: मुंबई को पछाड़ टॉप पर पहुंची आरसीबी, जानें अन्य टीमों का हाल
बीसीसीआई से की ये अपील
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मैं वास्तव में हनुमा विहारी के बयान पर विश्वास कर सकता हूं। इसके साथ ही चोपड़ा ने अपील की कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी इस मामले में शामिल होना चाहिए, ताकि हर चीज की निष्पक्षता से जांच की जा सके।
यह भी पढ़ें : धर्मशाला टेस्ट से पहले केएल राहुल लंदन पहुंचे, बुमराह के खेलने पर भी आया अपडेट
Published on:
28 Feb 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
