
Champions Trophy 2025, AFG vs SA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व टेम्बा बावुमा करेंगे जबकि अफगानिस्तान टीम की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी के हाथों में होगी। पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने जा रही अफगानिस्तान की टीम जहां उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में जीत से आगाज करना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका को वनडे में अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 वनडे खेले गए, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच में जीत जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वैसे अगर 2024 के वनडे आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए, जिसमें अफगानिस्तान ने 2 वनडे मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को हराया, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान की टीम ने हाल के कुछ वर्षों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित की है। टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार संतुलन है। आईसीसी पुरुष वनडे विश्वकप के बाद उसके पास फिर से इस मंच के जरिए दुनिया के श्रेष्ठ टीमों के सामने अपना लोहा मनवाने का मौका है।
हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान। रिजर्व: दरविश रसूली, बिलाल सामी।
इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक।
Updated on:
20 Feb 2025 05:31 pm
Published on:
20 Feb 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
