21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजीत अगरकर ने आते बदली टीम इंडिया की तस्वीर, 7 खिलाड़ियों को टी20 टीम से किया बाहर

IND vs WI : अजीत अगरकर की अगुआई वाली नई सेलेक्शन कमेटी ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत वाली टी20 टीम के सात खिलाडि़यों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
team-india.jpg

अजीत अगरकर ने आते बदली टीम इंडिया की तस्वीर, 7 खिलाड़ियों को टी20 टीम से किया बाहर।

IND vs WI : भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्‍ट और वनडे के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली नई सेलेक्शन कमेटी ने पहली बार में टी20 टीम की तस्‍वीर बदल दी है। चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है तो सूर्यकुमार यादव को उपकप्‍तान बनाया गया है। ये दोनों इससे पहले भी यही जिम्‍मेदारी निभा रहे थे। खास बात ये है कि इस साल की शुरुआत वाली टी20 टीम के सात खिलाडि़यों को बाहर का रास्‍ता दिखाते हुए टीम की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।


बता दें कि अजीत अगरकर को एक दिन पहले ही भारतीय टीम का नया मुख्‍य चयनकर्ता नियुक्‍त किया गया था। इसके अगले दिन ही अगरकर ने टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने इस टीम में कुछ युवा चेहरों को शामिल किया है, जबकि भविष्‍य को देखते हुए कुछ सीनियर्स की छुट्टी कर दी है।

चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि टी20 युवाओं का खेल है। इसलिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की शायद ही अब जगह बने।

इन 7 खिलाडि़यों को किया बाहर

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 7 खिलाड़ी टीम का हिस्‍सा थे, जिन्‍हें बाहर कर दिया गया है। इनमें ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। पृथ्वी शॉ, वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी को भरपूर मौके मिले, जिन्‍हें वह भुना नहीं सके।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दुखी इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

भारत की टी20 टीम स्‍क्‍वॉड

हार्दिक पंड्या (कप्‍तान) सूर्यकुमार यादव (उपकप्‍तान) ईशान किशन (विकेटकीपर) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

यह भी पढ़ें : कोहली-रोहित नहीं ये खिलाड़ी है द्रविड़ का फेवरेट, सर गैरी सोबर्स खूबियां सुनकर रह गए दंग