28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना ने पूरी दुनिया में लगभग 40 स्पोर्ट्स इवेंट पर फेरा पानी, सबसे ज्यादा क्रिकेट को नुकसान

Highlight - क्रिकेट के 8 बड़े इवेंट हुए प्रभावित - पूरी दुनिया में लगभग 40 स्पोर्ट्स इवेंट पर पड़ा कोरोना का असर - भारत में आईपीएल को 15 अप्रैल तक किया गया है स्थगित

2 min read
Google source verification
empty_stadium.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की जद में इस वक्त पूरी दुनिया आ चुकी है। कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में स्पोर्ट्स के कई बड़े इवेंट्स को रद्द या फिर स्थगित किया जा चुका है। इसकी वजह से खेलों का आयोजन करने वाली संस्थाओं को मोटा नुकसान झेलना पड़ रहा है। पूरी दुनिया में अभी तक खेल के लगभग 40 इवेंट्स को रद्द या फिर स्थगित किया जा चुका है।

कोरोना का असर: ECB की मांग, क्रिकेट की हर एक्टिविटी को किया जाए रद्द

18 मार्च तक का है ये आंकड़ा

जानकारी के मुताबिक, ये आंकड़ा 18 मार्च तक का है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी खेल के आयोजनों पर कोरोना का असर देखने को मिल सकता है। बता दें कि कोरोना की वजह से अभी तक प्रभावित हुए खेल के लगभग 40 इवेंट्स में सबसे ज्यादा क्रिकेट और बैडमिंटन के 8-8 हुए इवेंट्स रद्द या स्थगित हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कोरोना ने अभी तक खेल के किन-किन आयोजनों पर अपना असर डाला है।

IPL को सितंबर में कराने की सोच रही है BCCI, लेकिन ये चुनौतियां बनेंगी बाधा

कोरोना की वजह से प्रभावित हुए स्पोर्ट्स इवेंट की लिस्ट

क्रिकेट

- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 वनडे मैच रद्द, आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दो वनडे मैच रद्द, पाकिस्तान सुपर लीग के दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रद्द, इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा, नेपाल टी20 लीग रद्द, आयरलैंड का जिंबाब्वे दौरा स्थगित, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक वनडे और एक टेस्ट मैच की सीरीज भी स्थगित

टेनिस

- ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन टेनिस टूर्नामेंट रद्द, बीएनपी परिबास ओपन रद्द, मियामी ओपन रद्द, मॉन्टे कार्लो मास्टर्स रद्द, फ्रेंच ओपन 20 सितंबर 2020 के लिए स्थगित

बैडमिंटन

- चाइना मास्टर्स स्थगित, एशियन टीम चैम्पियनशिप से चीन और हॉन्कॉन्ग ने नाम वापस लिया, जर्मन ओपन रद्द, एशिया चैंपियनशिप चीन की जगह मनीला में आयोजित होगा, इंडिया ओपन रद्द, स्विस ओपन रद्द, मलेशिया ओपनरद्द, सिंगापुर ओपन रद्द

एथलेटिक्स

- वर्ल्ड इंदौर चैंपियनशिप मार्च 2021 तक टला

हॉकी

- इंडिया टूर ऑफ जापान स्थगित, जूनियर वुमेन एशिया कप स्थगित, एफआईएच प्रो लीग के सभी मैच 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित


फुटबॉल

- चैंपियन लीग और यूरोपियन लीग के इस हफ्ते होने वाले मैच स्थगित, ईपीएल और एफओ 4 अप्रैल तक के लिए स्थगित, यूरो 2020 2021 तक स्थगित, कोपा अमरीका 2021 तक टला

बास्केटबॉल

- एनबीए रद्दी

शूटिंग

- वर्ल्ड कप जून तक के लिए स्थगित

बॉक्सिंग

- एशिया-ओसिनिया ओलंपिक क्वालिफायर के मुकाबले चीन के बजाए जॉर्डन में होंगे आयोजित, जर्मनी में होने वाला वर्ल्ड कप कैंसिल

फॉर्म्यूला वन

ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रीक्स रद्द, बहरीन ग्रैंड प्रीक्स रद्द, वियतनाम ग्रैंड प्रीक्स स्थगति, चाइनीज ग्रैंड प्रीक्स रद्द स्थगित