
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के 5वें टेस्ट में भी बारिश डालेगी खलल।
ENG vs AUS 5th Test Weather Forecast : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का 5वां और आखिरी मुकाबला आज 27 जुलाई से केनिंगटन ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट के चौथे दिन बारिश के कारण सिर्फ एक सेशन का खेल हो सका और 5वें दिन खेल नहीं हो सका। इस तरह मैच में मजबूत नजर आ रही इंग्लैंड को ड्रा से संतोष करना पड़ा। चौथे मैच के ड्रा होने के कारण इंग्लैंड का सीरीज जीतने का सपना टूट गया था। वहीं, अगर आज से खेले जाने वाला मैच भी बारिश से धुला तो पहले से 2-1 से बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया खिताब पर कब्जा कर लेगी और इंग्लैंड का सीरीज बराबरी का सपना भी चकनाचूर हो जाएगा। आइये जानते हैं इस फाइनल टेस्ट के दौरान लंदन का मौसम कैसा रहेगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के पहले दिन आधी रात से ही बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने करीब 60 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। पांचवें टेस्ट के पहले दिन बारिश कुछ देर का खेल बर्बाद कर सकती है। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। वहीं मैच के तीसरे और पांचवें दिन भी हल्की बारिश की आशंका है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मैच का परिणाम आता है या चौथे टेस्ट की तरह बारिश से धुलता है।
ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी ट्रॉफी
बता दें कि इससे पहले 2021/22 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज कंगारू टीम ने 4-0 से जीती थी। वहीं मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीते हैं और मेजबान इंग्लैंड ने तीसरा मुकाबला जीता है। इस तरह ऑस्ट्रेिलिया अभी 2-1 से आगे है। अगर इंग्लैंड आखिरी मुकाबला जीत भी जाती है तो सीरीज 2-2 बराबर होगी और पिछली सीरीज विजेता ऑस्ट्रेलिया के पास ही ट्रॉफी रहेगी।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन/टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) और जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें : वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अचानक भारत लौटे मोहम्मद सिराज, जानें क्यों
Published on:
27 Jul 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
