
India Women vs Pakistan Women
एशिया कप 2022 में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को 138 रनों का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान के लिए निदा डार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके और पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान टीम ने ये मुकाबला 13 से जीत लिया। भारतीय विमेंस टीम की गेंदबाजी इस मैच में अच्छी रही। हालांकि ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने इस बार निराश किया। एशिया कप में भारत की ये पहली हार है।
भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने अच्छी शुरूआत दी। मुनीबा ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए। अमीन भी 11 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ भी 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थीं। उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया। इसके बाद पाकिस्तान को ओमैमा सोहेल के रूप में बड़ा झटका लगा। वो बिना खाता खोले ही आउट हो गई। आलिया रियाज भी 7 रन बनाकर आउट हुईं।
एक समय लगा था कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी लेकिन निदा डार ने एक छोर पर खड़े रहते हुए 37 गेदों में 56 रन बनाए। निदा ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 1 सिक्स लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान 137 रन बनाने में सफल रहा।
भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं रेणुका सिंह ने 1 विकेट लिया। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की। दीप्ति ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। कुल मिलकर देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन इस मैच में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- ODI डेब्यू में सबसे ज्यादा लुटाने वाले 2 भारतीय स्पिनर्स
भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ाए
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय टीम ने 50 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। एस मेघना 15 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद पूजा वस्त्राकर भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गई। भारतीय टीम की हालत खराब हो गई थी।
भारतीय टीम को 48 गेंदों में 73 रनों की दरकार थी। अच्छी बात थी कि कप्तान हरमनप्रीत कौर का आना अभी बाकि था। हेमलता भी इसके बाद 20 के स्कोर पर आउट हो गई। भारत ने 65 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 48 रन चाहिए थे। हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा ने तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू किया।
दीप्ति शर्मा खराब शॉट खेलकर 16 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत भी दबाव नहीं झेल पाईं और 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। भारत ने 91 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। रिचा घोष ने इसके बाद 2 सिक्स लगाकर मैच में रोमांच पैदा किया। हालांकि इसके बाद राधा यादव 3 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रन चाहिए थे और 2 विकेट हाथ में थे।
रिचा घोष ने अपनी पारी का तीसरा सिक्स लगाकर मैच एक बार फिर भारत की तरफ कर दिया। रिचा की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। 19वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स और दूसरी गेंद पर चौका उन्होंने जड़ दिया लेकिन अगली गेंद पर वो कैच आउट हो गई। रिचा ने 26 रन बनाए। अब भारत की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थी।
भारत ने 120 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट गंवाया। भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर में 18 रन चाहिए थे। भारतीय टीम पहली 3 गेंदों में 4 ही रन बना पाई। इसके बाद पूरी टीम 19.4 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें- IND vs SA, 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हराया
Published on:
07 Oct 2022 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
