
बीसीसीआई ने दी पीसीबी के नए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान अब खत्म होती दिख रही है। गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद इस साल होने वाले एशिया कप के आयोजन की राह आसान हो गई है। इससे पहले, बीसीसीआई ने पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल को नकार दिया था। इसके बाद पाक बोर्ड ने इसमें कुछ संसोधन किए हैं।
28 मई को होगी बड़ी घोषणा
बीसीसीआई एशिया कप पर 28 मई को बड़ी घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के तहत, आइपीएल-2023 का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने फाइनल के लिए श्रीलंका क्रिकेट, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को आमंत्रित किया है। बीसीसीआई इन तीनों देशों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेगा। इसके बाद भारतीय बोर्ड के अलावा तीनों देशों के बोर्ड एशिया कप को लेकर संयुक्त घोषणा कर सकते हैं।
पाक बोर्ड को नहीं दिया न्यौता
खास बात यह है कि बीसीसीआई ने आईपीएल का फाइनल देखने के लिए पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी को आमंत्रित नहीं किया है।
हाइब्रिड मॉडल के तहत इस तरह खेला जाएगा टूर्नामेंट
1- एशिया कप 2023 दो चरणों में खेला जाएगा। मेजबान पाक के अलावा भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की टीम खेलेंगी।
2- भारत के अलावा अन्य सभी चार देशों की टीम पाकिस्तान में अपने मुकाबले खेलेंगी।
3- भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेलेगा।
4- तटस्थ स्थान पर ही फाइनल खेला जाएगा, भले ही भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना सके।
यह भी पढ़ें : मुंबई से हार के बाद भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, बोले- मेरी इस गलती की वजह से हारी टीम
यूएई नहीं श्रीलंका में मुकाबले खेलेगा भारत
एशिया कप में भारत अपने मुकाबले यूएई या श्रीलंका में खेलेगा। रिपोर्ट के तहत, श्रीलंका का पलड़ा ज्यादा भारी है, क्योंकि यूएई में गर्मी बहुत होती है। इस कारण बांग्लादेश और अफगानिस्तान बोर्ड भी श्रीलंका में मुकाबले खेलने के पक्ष में है। ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका में अपने मैच खेलेगी।
कार्यक्रम की घोषणा जून में
एशिया कप के सूत्रों के मुताबिक, सितंबर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कार्यक्रम की घोषणा जून के अंत में की जा सकती है। गौरतलब है कि एशिया कप इस बार टी-20 नहीं, बल्कि वनडे प्रारूप में खेला जाएगा।
...तो पाक के भारत आने के रास्ते भी खुलेंगे
एक रिपोर्ट के तहत, बीसीसीआई ने एशिया कप को लेकर पीसीबी के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। इसके तहत, पीसीबी को यकीन दिलाना होगा कि एशिया कप के आयोजन के बाद उसकी टीम इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत आएगी।
यह भी पढ़ें : आकाश मधवाल की होगी टीम इंडिया में एंट्री! रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
Published on:
25 May 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
