
Asia Cup 2023 का आगाज कल से, जानें कब और कहां एकदम फ्री देखें लाइव स्ट्रीमिंग।
Asia Cup 2023 Live Streaming : एशिया कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ये एशिया कप का 16वां सीजन होगा। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन में अब कम समय बचा है, ऐसे में एशिया कप को विश्व कप से पहले अहम माना जा रहा है। अन्य टूर्नामेंट की तरह एशिया कप का आयोजन आप जियो सिनेमा पर नहीं देख सकेंगे। आइये जानते हैं कि आप कहां और कब इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट मुफ्त में देख सकते हैं?
बता दें कि एशिया कप के अब तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं। आखिरी टूर्नामेंट 2022 में खेला गया था, जो टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ था। एशिया कप 2022 के खिताब पर श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए कब्जा किया था। वहीं, टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल रही है, उसने सर्वाधिक 7 बार खिताब पर कब्जा किया है।
कहां देखें एशिया कप 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
एशिया कप 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। बता दें कि दो महीने पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार ने यूजर्स के लिए एशिया कप 2023 के मैच फ्री दिखाने की घोषणा की थी। इस तरह अब आपको डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर डिस्क्रिप्शन लेने की आवश्वकता नहीं है।
कहां देखें एशिया कप 2023 का लाइव प्रसारण
एशिया कप 2023 के सभी मैचों के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया से मिले ऋषभ पंत, जमकर वायरल हो रही फोटो
एशिया कप 2023 का शेड्यूल और मैच टाइमिंग
30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (दोपहर 3:30 बजे से)
31 अगस्त - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
2 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (दोपहर 1:30 बजे से)
4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (दोपहर 3:30 बजे से)
6 सितंबर - ए1 बनाम बी2, लाहौर, (दोपहर 3:30 बजे से)
9 सितंबर - बी1 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
10 सितंबर - ए1 बनाम ए2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
12 सितंबर - ए2 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
14 सितंबर - ए1 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
17 सितंबर - टीबीसी बनाम टीबीसी, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
यह भी पढ़ें :एशिया कप से पहले नए अवतार में दिखे विराट कोहली, फोटो वायरल
Published on:
29 Aug 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
