31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2023: बाबर आजम ने 19वें शतक के साथ बनाया बड़ा रेकॉर्ड, अमला-कोहली जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा

Babar Azam Stats and Records : एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए 131 गेंदों का सामना करते हुए 151 रनों की पारी खेली है। बाबर आजम इस शतक के साथ हासिम अमला और विराट कोहली जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
asia-cup-2023-pak-vs-nep-pakistan-cricket-team-captain-babar-azam-19th-odi-century-hasim-amla-virat-kohli.jpg

बाबर आजम ने 19वें शतक के साथ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अमला-कोहली जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा।

Babar Azam Stats and Records : एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्‍तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। पकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 343 रनों का विशाल लक्ष्‍य रखा है। एक समय पाकिस्‍तान के 25 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए 131 गेंदों का सामना करते हुए 151 रनों की पारी खेली। बाबर ने इस पारी में 14 चौके के साथ 4 छक्के भी लगाए। वहीं, इफ्तिखार अहमद ने महज 71 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन की तूफानी पारी खेल डाली। बाबर आजम इस शतक के साथ हासिम अमला और विराट कोहली जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का यह वनडे करियर का 19वां शतक है। इसके साथ ही उन्‍होंने एक बड़ा रेकॉर्ड भी अपने नाम किया है। बाबर ने 102 पारियों में यह 19वां शतक लगाया है। इस तरह वह सबसे कम पारियों में 19 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला है, जिन्‍होंने 104 पारियों में यह कमाल किया था।

विराट कोहली को भी पछाड़ा

सबसे कम पारियों में 19 शतक जड़ने के मामले में भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं, जिन्‍होंने 124 पारियों में 19वां शतक लगाया था। विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया दिग्‍गज डेविड वार्नर हैं, जिन्‍होंने 19 शतक लगाने के लिए 139 पारियां खेलनी पड़ीं। इस तरह दिग्‍गजों को पछाड़कर बाबर आजम ने 19वां शतक पूरा किया है।

यह भी पढ़ें :Asia cup के लिए केएल राहुल को छोड़ श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया

सबसे कम पारियों में 19वां शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज

बाबर आजम (पाकिस्‍तान) - 102 पारियां

हासिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) - 104 पारियां

विराट कोहली (भारत) - 124 पारियां

डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया) - 139 पा‍रियां

एबी डी विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 171 पारियां

यह भी पढ़ें : चाचा ने खोला भतीजे अरशद नदीम की डाइट का राज, बोले- ये दो चीजें खाकर बढ़ाई ताकत