एशिया कप में पाकिस्तान का सफर लगभग खत्म, मैच से पहले कोलंबो में मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 07:15:52 am
PAK vs SL Weather Forecast : एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। यह हम नहीं, बल्कि 14 सितंबर को मौसम का पूर्वानुमान कह रहा है। इस दिन बारिश को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है।


एशिया कप में पाकिस्तान का सफर लगभग खत्म, कोलंबो में भारी बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट।
PAK vs SL Weather Forecast : एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की सुपर-4 में यह लगातार दूसरी जीत है। स्पिन ट्रैक और नीची रहती गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और 49.1 ओवर में 213 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 41.3 ओवर में महज 172 रन पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने ये मुकाबला जीतकर 4 अंकों के साथ फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।