18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका से जीत के बाद यह क्या बोल गए बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस, भारतीय टीम को दे डाली खुली चुनौती

बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, "बांग्लादेश टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम को परखने के लिए उत्सुक है। हर टीम में भारत को हराने की क्षमता है।

2 min read
Google source verification
Bangladesh

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (File Photo Credit - IANS)

Ind vs Ban, Asia Cup 2025: एशिया कप सुपर-4 में बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है। मैच से पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा है कि भारतीय टीम को कोई भी दूसरी टीम हरा सकती है।

फिल सिमंस ने कहा, "बांग्लादेश टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम को परखने के लिए उत्सुक है। हर टीम में भारत को हराने की क्षमता है। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक कैसे खेला, ये अहम नहीं है। मैच के साढ़े तीन घंटे अहम होंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और भारत की कमियां ढूंढने की कोशिश करेंगे। इसी तरह हम मैच जीतते हैं। भारत दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम है। इसलिए उनके साथ होने वाले मैच की हाइप होती है। हम उसी हाइप का फायदा उठाना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, “लगातार टी-20 और वनडे मैच खेलना बेहद मुश्किल है। इससे शारीरिक परेशानी होती है, लेकिन हमने कड़ी मेहनत की है और खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं। हालांकि, किसी भी टीम के लिए लगातार टी-20 मैच खेलना ठीक नहीं है। यह लोगों की सोच से कहीं ज्यादा मुश्किल है।”

मुख्य कोच ने कहा, "टी20 क्रिकेट तेजी से आंकड़ों पर आधारित होता जा रहा है। यह अत्यधिक जोखिम लेने के बजाय स्पष्टता और निरंतरता पर केंद्रित है। मैं जब से यहां हूं, हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि हम इसी तरह खेलना चाहते हैं। हमने इस तरह खेलने के लिए सही खिलाड़ियों को चुना है और अब तक, इससे हमें फायदा हुआ है। यह अच्छा चल रहा है।"

मुस्तफिजुर रहमान की तारीफ करते हुए फिल सिमंस ने कहा कि उनकी टीम सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के इरादे से यहां नहीं आई है। हम टूर्नामेंट जीतने के लिए यहां आए हैं। भारत और बांग्लादेश दोनों ही बुधवार को एशिया कप सुपर-4 का अपना दूसरा मैच खेलेंगे।

बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था, जबकि भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। जीतने वाली टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। टी20 में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर बहुत भारी है। अब तक खेले गए 17 मैचों में 16 बार भारतीय टीम जीती है। बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में सफलता मिली है।