युवराज सिंह का 16 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड ध्वस्त, सिर्फ 9 गेंदों पर ठोका तूफानी अर्धशतक
नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 04:01:40 pm
Asian Games 2023 Dipendra Singh Airee : एशियन गेम्स 2023 के एक मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने मंगोलिया के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज दिपेंद्र सिंह केरी ने महज 9 गेंद पर तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए युवराज सिंह का 16 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ दिया है।


युवराज सिंह का 16 साल पुराना वर्ल्ड रेकॉर्ड ध्वस्त, सिर्फ 9 गेंदों पर ठोका तूफानी अर्धशतक।
Asian Games 2023 Dipendra Singh Airee : एशियन गेम्स 2023 के तहत खेले जा रहे मेंस टी20 क्रिकेट इवेंट के ग्रुप-ए मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने मंगोलिया के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए रोहित शर्मा समेत तीन दिग्गजों के रेकॉर्ड तोड़े हैं तो नेपाल के ही दिपेंद्र सिंह केरी ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए युवराज सिंह का 16 साल पुराना विश्व रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। दिपेंद्र ने महज 9 गेंदों पर छक्कों की बारिश करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया है।