8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs IND: कोंस्टास लगातार करता रहा ये हरकत, अंपायर्स और रेफरी ने भी किया नजरअंदाज, देखें वीडियो

AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के दौरान विराट कोहली को सैम कोंस्टास के साथ भिड़ने पर सजा सुना दी गई लेकिन मार्नस लाबुशेन और डेब्यूटेंट ओपनर की गलती को अंपायर्स और रेफरी ने नजरअंदाज कर दिया।

2 min read
Google source verification
AUS vs IND Sam Konstas

AUS vs IND 4th Test: गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में शुरु बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन काफी कुछ देखने को मिला। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। दिन का खेल खत्म हुआ तो मेजबान टीम ने 6 विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए थे। इस दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास का विवाद क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया तो इसी युवा बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 18 रन बनाकर कमाल कर दिया। कोंस्टास ने बुमराह को 2 छक्के मारकर एक और कारनामा किया।

लाबुशेन-कोंस्टास की गलती नजरअंदाज

इस दौरान कोहली को कोंस्टास से भिड़ने के लिए आईसीसी ने सजा सुना दी लेकिन मार्नस लाबुशेन और सैम कोंस्टास की गलतियों पर पर्दा डल गया। मैच के दौरान जब अंपायर्स ने कुछ नहीं बोला तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बीच में आना पड़ा और उन्होंने लाबुशेन को वॉर्निंग दे डाली। दरअसल मैच के शुरुआत से सैम कोंस्टास लगातार क्रीज के बीच में दौड़ रहा था, जिससे पिच खराब होती है। हालांकि ये अंपायर्स का काम है कि बल्लेबाज को ऐसा करने से रोकें लेकिन जब उन्होंने इस हरकत को नजर अंदाज किया तो रोहित शर्मा ने लाबुशेन की हरकत पर टोका।

ब्रॉडकास्टर के लिए कमेंट्री कर रहे इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे को उठाया। गावस्कर ने कहा कि सैम कोंस्टास लगातार ऐसी हरकत रह रहे थे लेकिन अंपायर्स ने नजरअंदाज कर दिया। वही काम मार्नस लाबुशेन करने लगे। यहां अंपायर्स की भूमिका होती है कि वह ऐसा करने से बल्लेबाज को रोके। सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर LBW हुए तो मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार हुए।

ये भी पढ़ें: कोहली को 1 टेस्ट के मिलते हैं 15 लाख और जायसवाल को 45 लाख रुपए, जानें इतना अंतर क्यों