
Mitchell Marsh and Adam Markram with the trophy (Photo: Cricket Australia)
AUS vs SA 3rd T20 Live Telecast: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला केर्न्स में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मुकाबले में प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए और बाद में गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य से 53 रन पहले ही ढेर कर दिया। अब तीसरा मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है और इस मैच को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देखा जा सकता है।
दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और 56 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 125 रन कूट डाले। हालांकि चिंता की बात ये रही कि अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। टॉप 3 बल्लेबाजों में से कोई भी 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सका। स्टब्स ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.45 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
एडेन मार्करम (कप्तान), रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, प्रेनेलन सुब्रायन और नंद्रे बर्गर।
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शुइस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और मैथ्यू कुहनेमन
Published on:
15 Aug 2025 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
