
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबला आज (Photo - IANS)
India women vs Australia women: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पर्थ के वाका में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 83 रन से हराया और वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 298 रन बनाए, वहीं जवाब में भारतीय टीम 45.1 ओवर में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम को पहले मैच में 5 विकेट और दूसरे मैच में 122 रन से करारी शिकस्त दी थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल की ओपनिंग जोड़ी ने 58 रन की साझेदारी की। 11वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्जिया वोल (26) के आउट होने के बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर फोबे लिचफील्ड फील्ड भी 25 रन पर आउट हो गई। एक ही ओवर में दो झटके देने के बाद भारतीय गेदबाजों ने एलिस पेरी (4) और बेथ मूनी (10) को जल्द आउट कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। ऐसे में एनाबेल सदरलैंड ने एक छोर संभालते हुए 5वें विकेट के लिए एश्ले गार्डनर संग 107 गेंद में 96 रन और तहलिया मैक्ग्रा के साथ 95 गेंद में 122 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। एनाबेल सदरलैंड 49.5वें ओवर में रनआउट हुई।
आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने मुकाबले में शानदार शतक लगाया। यह वनडे में उनके करियर का दूसरा शतक है। उन्होंने 95 गेंदों में 110 रन बनाए। शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। मैच में शानदार शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के सम्मान से नवाजा गया। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और कार्यवाहक कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। एश्ले गार्डनर ने 64 गेंद में 5 चौके संग 50 रन बनाए जबकि ताहलिया मैक्ग्रा ने 50 गेंद में 5 चौके संग 56 रन बनाकर नाबाद रहीं।
299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ऋचा घोष 5वें ओवर की पहली गेंद पर महज 2 रन पर आउट हो गई। ऐसे में स्मृति मंधाना ने एक छोर संभालते हुए हरलीन देयोल संग (39 रन, 64 गेंद) दूसरे विकेट के लिए 139 गेंद में 118 रन, तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर (12 रन, 22 गेंद) संग 32 गेंद में 31 रन और चौथे विकेट के लिए 17 गेंद में 24 की साझेदारी की। 35.3 ओवर में स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद भारतीय पारी ढह गई। भारतीय टीम 45.1 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में वनडे करियर का 9वां शतक लगाया। मंधाना ने 109 गेंदो का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्के संग 105 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की एक दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डरन ने जहां बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतक लगाया वहीं गेंद से कमाल दिखाते हुए 5 विकेट भी झटके। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन दिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल हैं। उनके अलावा अलाना किंग और मेगन शट ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि एनाबेल सदरलैंड ने 1 विकेट झटके।
वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी सबसे सफल रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 2 मेडन ओवर शामिल हैं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट चटकाया हालाकि उनके 9 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 77 रन कूट डाले।
Updated on:
11 Dec 2024 07:02 pm
Published on:
11 Dec 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
