1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BAN vs NZ ODI Head To Head: बांग्लादेश ने वनडे में न्यूजीलैंड को कितनी बार दी है शिकस्त, यहां देखें आंकड़े

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश की बात करें तो भारत के खिलाफ खेल के हरेक विभाग में उसका प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा था। ऐसे में उसकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा और टूर्नामेंट में उम्मीदों को बनाए रखने के लिए हरहाल में जीत हासिल करनी होगी।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025, BAN vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप-ए के मैच में सोमवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से करारी शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज किया था। दूसरी ओर अपने पहले मैच में भारत से छह विकेट से करारी हार शिकस्त झेलनी वाली बांग्लादेश का नेट रन रेट भी खराब है। उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया था, उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी इस निरंतरता को बरकरार रखना होगा। हालाकि इस मुकाबले के लिए उसे प्लेइंग-11 के लिए माथा पच्ची करनी पड़ेगी, क्योंकि रचिन रवींद्र चोट से उबरकर वापसी को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- BAN vs NZ: बांग्लादेश की उम्मीदें रहेंगी बरकरार या न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल टिकट होगा कन्फर्म? जानें कब और कहां देखें लाइव

वहीं, अगर बांग्लादेश की बात करें तो भारत के खिलाफ खेल के हरेक विभाग में उसका प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा था। ऐसे में उसकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा और टूर्नामेंट में उम्मीदों को बनाए रखने के लिए दूसरे मुकाबले में हरहाल में जीत हासिल करनी होगी।

बांग्लादेश vs न्यूजीलैंडः ODI हेड टू हेड

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 45 वनडे खेले गए हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 33 वनडे मैच में मात दी है जबकि उसे 11 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका।

तटस्थ स्थान पर वनडे क्रिकेट में भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में न्यूजीलैंड को 8 मैच में जीत जबकि 2 मुकाबलों में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है।

हालाकि बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को कडी टक्कर दी है। बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर कीवी टीम से कुल 15 वनडे मैच खेले है। इन मुकाबलों में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 8 मैच में हराया है जबकि 7 मुकाबलों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स से भी इस मामले में टीम इंडिया निकली आगे

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर बांग्लादेश ने कीवी टीम से कुल 18 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि 17 मैच में हार झेलनी पड़ी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।

बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद, हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।