5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे इन दो देशों के खिलाड़ी! जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हरकत से बीसीसीआई नाराज है। बीसीसीआई इनसे इतना खफा है कि अब आईपीएल 2024 से इन दोनों ही देशों के क्रिकेटर्स को प्रतिबंधित किया जा सकता है। आइये आपको भी बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

2 min read
Google source verification
bangladeshi-and-srilankai-players-may-ban-form-next-ipl-bcci-is-unhappy-with-bcb-know-full-details.jpg

आईपीएल के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे इस दो देशों के खिलाड़ी!

ipl 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी हरकत की है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बिलकुल भी पसंद नहीं आई है। बीसीसीआई इनसे इतना खफा है कि अब आईपीएल 2024 से इन दोनों ही देशों के क्रिकेटर्स को प्रतिबंधित किया जा सकता है। दरअसल, बांग्लादेश और श्रीलंका ने आईपीएल के बीच अपनी द्विक्षिय श्रृंखला रखी हैं। इस वजह से आईपीएल ऑक्शन में खरीदे गए कई खिलाड़ी कुछ दिन तक अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन के चयन मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।


बता दें कि आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसमें शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और लिट्टन दास तीन बांग्लादेशी प्लेयर ही शामिल होंगे। ये तीनों 9 अप्रैल से 5 मई और 15 मई से अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, श्रीलंका के चार में से तीन प्लेयर वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना 8 अप्रैल के बाद उपलब्ध होंगे। श्रीलंका 8 अप्रैल तक न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।

'भविष्य में बांग्लादेश के प्लेयर्स को लेकर बदलेगी सोच'

एक फ्रेंचाइजी टीम के अधिकारी ने इंसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि हम शिकायत नहीं कर सकते, क्योंकि बीसीसीआई ही अन्य बोर्ड के साथ बात करता है। हालांकि अब फ्रेंचाइजी कुछ खास देशों के प्लेयर्स को चुनने में संदेह करेंगी। तस्कीन अहमद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी नहीं दी है। अगर वह अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खिलाना नहीं चाहते तो रजिस्ट्रेशन क्यों कराते हैं? भविष्य में बांग्लादेश के प्लेयर्स के बारे में सोच बदलेगी।

यह भी पढ़े - क्रिकेट के 13 मुकाबलों में हुई मैच फिक्सिंग! इस रिपोर्ट से मचा हड़कंप

'खिलाड़ियों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं'

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने कहा है कि आईपीएल नीलामी में बुलाने से पहले हमने आईपीएल अधिकारियों को खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में शेड्यूल दिया था। मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश के मैचों के अलावा खिलाड़ियों के पास कोई विकल्प है। हमने इस बारे में पहले ही साफ कर दिया था।

'प्लेयर्स पर निर्भर हैं सारी चीजें'

वहीं, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंसाइड स्पोर्ट्स से कहा कि ये खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वह अपने बोर्ड को मनाएं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत कई देशों के बोर्ड ने इसका तरीका निकाला है। आईपीएल की लोकप्रियता को कोई भी नकार नहीं सकता। प्लेसर्य को रिलीज करने पर बोर्ड को भी हिस्सा मिलता है। वहीं अगर वे अन्य फैसला करते हैं तो यह उन पर है।

यह भी पढ़े - अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार टी20 मैच में 6 विकेट से हराया