
Melbourne Stars vs Brisbane Heat: बिग बैग लीग (BBL) के 14वें संस्करण में मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच चौथा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। ब्रिस्बेन हीट टीम की कमान कॉलिन मुनरो जबकि मेलबर्न स्टार का नेतृत्व मार्कस स्टायनिस कर रहे हैं। मेलबर्न स्टार्स जहां अपने पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स से 6 विकेट से मिली हार के बाद मैदान पर उतरेगी, वहीं लीग में ब्रिस्बेन हीट जीत से आगाज करना चाहेगी।
बिग बैश लीग के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 बार भिड़ंत हुई। इन मुकाबलों में बिस्बेन हीट का पलड़ा भारी रहा है। ब्रिस्बेन हीट को जहां 12 मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल रही है, वहीं मेलबर्न स्टार्स की टीम को महज 7 मैच में जीत नसीब हुई है।
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला 18 दिसंबर (बुधवार) को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच भारतीय समयानुसार 1:45 PM से शुरू होगा।
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच होने वाले मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
मेलबर्न स्टार्स टीम- जो क्लार्क, थॉमस फ्रेजर रोजर्स, सैम हार्पर (विकेट कीपर), मार्कस स्टोयनिस (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, टॉम करन, हैमिश मैकेंजी, एडम मिल्ने, ब्रॉडी काउच, ब्लेक मैकडोनाल्ड, कैंपबेल केलावे, जोनाथन मेरलो, जोएल पेरिस।
ब्रिसबेन हीट टीम- कॉलिन मुनरो (कप्तान), जिमी पीरसन (विकेट कीपर), मैक्स ब्रायंट, मैट रेनशॉ, पॉल वाल्टर, जैक वाइल्डरमथ, टॉम अलसोप, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, विल प्रेस्टिज, मिशेल स्वेपसन, जैक वुड, डैनियल ड्रू, टॉम व्हिटनी
Published on:
17 Dec 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
