IND vs NZ ODI and T20 Series Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 2025-26 का घरेलू टूर्नामेंट 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू करने की घोषणा भी की है, जिसका समापन 3 अप्रैल 2026 को सीनियर महिला इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी के साथ होगा। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, दलीप ट्रॉफी और सीनियर महिला चैलेंजर टूर्नामेंट अब क्षेत्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई छह क्षेत्रीय टीमों के बीच खेले जाएंगे। शीर्ष परिषद ने यह भी बताया कि आयु वर्गों में प्लेट ग्रुप पुनर्गठन शुरू किया गया है। इसके अनुसार, निचली छह टीमों को सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के लिए प्लेट ग्रुप में रखा जाएगा। आगे चलकर एलीट और प्लेट ग्रुप के बीच केवल एक टीम को प्रमोट/रेलीगेट किया जाएगा।
2025-26 के घरेलू कार्यक्रम में प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी दो चरणों में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट का पहला चरण 15 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर तक चलेगा। दूसरा चरण 22 जनवरी से शुरू होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में अब पारंपरिक नॉकआउट की बजाय सुपर लीग चरण शामिल होगा। इसमें प्रत्येक टीम लीग में तीन मैच खेलेगी, जिसके बाद ग्रुप 'ए' और 'बी' की शीर्ष टीम फाइनल में भाग लेगी।
जहां तक नए टूर्नामेंट ग्रुपिंग फॉर्मेट का सवाल है, विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और पुरुष अंडर 23 स्टेट 'ए' ट्रॉफी जैसे प्रमुख टूर्नामेंट चार एलीट ग्रुप के साथ एक प्लेट ग्रुप मॉडल के अनुसार होंगे। दूसरी ओर अधिकांश जूनियर और महिला टूर्नामेंट (अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23) को पांच एलीट के साथ एक प्लेट ग्रुप संरचना में स्थानांतरित कर दिया गया है।
एलीट ए: तमिलनाडु, बड़ौदा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, नागालैंड।
एलीट बी: सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, गोवा।
एलीट सी: गुजरात, हरियाणा, सर्विसेज, बंगाल, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड, असम।
एलीट डी: मुंबई, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी।
प्लेट: मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश।
11 जनवरी- पहला वनडे (वडोदरा)
14 जनवरी- दूसरा वनडे (राजकोट)
18 जनवरी- तीसरा वनडे (इंदौर)
21 जनवरी- पहला टी20 (नागपुर)
23 जनवरी- दूसरा टी20 (रायपुर)
25 जनवरी- तीसरा टी20 (गुवाहाटी)
28 जनवरी- चौथा टी20 (विशाखापत्तनम)
31 जनवरी- पांचवां टी20 (तिरुवनंतपुरम)
Published on:
15 Jun 2025 08:57 am