5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्‍शन! भारत के खिलाफ मैच के दौरान की थी शर्मनाक हरकत

BCCI complaint against Haris Rauf and Shahibzada Farhan: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच पाकिस्तान के खिलाड़ियों हारिस रऊफ और शाहिबजादा फरहान ने भड़काऊ और अभद्र व्यवहार किया था। बीसीसीआई ने अब इसकी आधिकारिक शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से करते कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Sep 25, 2025

India vs Pakistan

अर्धशतक का जश्‍न मनाते पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज साहिबजादा फरहान। (फोटो सोर्स: IANS)

BCCI complaint against Haris Rauf and Shahibzada Farhan: एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत के खिलाफ मैच के दौरन पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों ने बेहद ओच्‍छी हरकत की थी। अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्‍शन मोड में आ गया है। बीसीसीआई ने हारिस रऊफ और शाहिबजादा फरहान के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से दोनों के खिलाफ भड़काऊ और अभद्र व्यवहार के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फरहान ने किया था गन सेलिब्रेशन

भारत के खिलाफ 21 सितंबर को सुपर 4 के मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा होते ही बल्‍ले को बंदूक की तरह पकड़ते और उसी तरह चलाने का एक्‍शन कर जश्न मनाया था। उनकी इस शर्मनाक हरकत के बाद भारतीय फैंस भड़क गए थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्‍सा भी जाहिर किया था। फैंस ने कहा कि फरहान की मंशा गन सेलिब्रेशन कर न सिर्फ टीम इंडिया को चिढ़ाने की थी, बल्कि हमारे देश को भी चिढ़ा रहे थे।

हारिस रऊफ ने भी ओच्‍छी हरकत

वहीं, उसी मैच के दौरान हारिस रऊफ बाउंड्री पर फिल्डिंग करते समय फाइटर जेट प्‍लेन उड़ाने का एक्‍शन करते हुए भारतीय फैंस को उकसाने का काम करते नजर आए थे। इस मामले में भी भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कड़ी आलोचना की। किसी ने इसे भारतीय जेट गिराने के नजरिए से देखा तो किसी ने इसे अहमदाबाद प्‍लेन क्रेश से जोड़ते हुए अपना गुस्‍सा जाहिर किया।

शाहीन अफरीदी ने भी किया था उकसाने का प्रयास

भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के साथ शाहीन अफरीदी ने भी गेंदबाजी करते समय भारतीय सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा को उकसाने का प्रयास किया था। हालांकि अभिषेक ने बल्‍ले से मुंहतोड़ जवाब देने के साथ मुंह से भी अफरीदी की बोलती बंद कर दी थी।

पाकिस्‍तान ने किया माहौल गर्माने का प्रयास

ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्‍तान की इस शर्मनाक हरकत का भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। वहीं, भारतीय पूर्व क्रिकेटर और फैंस के एक धड़े ने एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच का बहिष्‍कार भी किया था। विरोध को देखते हुए ही टीम इंडिया ने दोनों मैचों में किसी भी पाकिस्‍तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था। सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों ने अपनी औकात दिखाते हुए शर्मनाक हरकत माहौल गर्माने का प्रयास किया है। अब देखने वाली बात होगी कि मैच रेफरी बीसीसीआई की शिकायत के बाद क्‍या कार्रवाई करते हैं?