30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा फिर संभालेंगे टी20 टीम की कप्तानी! सामने आया बड़ा अपडेट

Team India T20 Captaincy: बीसीसीआई की चयन समिति दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की टीम की घोषणा आज कर सकती है। इससे पहले बीसीसीआई रोहित शर्मा को फिर टी20 टीम इंडिया का कप्‍तान बनाने के प्रयास में है, ताकि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 तक टीम की कमान संभाल सकें।

2 min read
Google source verification
rohit_sharma.jpg

Team India T20 Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से दूरी बना रखी है। जिसके बाद से हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन वनडे वर्ल्‍ड कप में पांड्या के चोटिल होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब करीब 6 महीने का समय बचा है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि आगामी दक्षिण अफ्रीका के दौरे से टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जाए और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम के कप्‍तान बने रहें। इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह और मुख्‍य चयनकर्ता अजीत अगरकर चर्चा करने वाले हैं।


दरअसल, भारत की टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या इंजर्ड हैं और वह एक महीने तक मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में बीसीसीआई के पास दो ही विकल्‍प हैं, या तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी बरकार रखी जाए या फिर रोहित शर्मा को कमान सौंपी जाए। हालांकि रोहित पहले ही कह चुके हैं कि वह टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलना चाहते। लेकिन, वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने जिस तरह से कप्तानी की है, बीसीसीआई चाहता है कि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक छोटे फॉर्मेट की कप्तानी भी संभालें।

सामने आया बड़ा अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई सूत्र ने बताया है कि हार्दिक की वापसी पर क्‍या होगा? ये सवाल अभी भी बना हुआ है। लेकिन, बीसीसीआई का मानना है कि रोहित शर्मा टी20 टीम की कप्‍तानी करने को राजी हो जाते हैं तो वे टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान रहेंगे। वहीं, रोहित शर्मा राजी नहीं हुए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें :चौथे टी20 के लिए रायपुर पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों की मस्‍ती का वीडियो हुआ वायरल

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए आज हो सकता है टीम का ऐलान

बता दें कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए पहले ही ब्रेक की मांग कर चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए कौन सी टीम का चयन करती है?

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 जून से, फाइनल की तारीख भी आई सामने