
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत पर 25 रन से हराया। इसके साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। तीन या अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में यह पहली बार है जब भारत को घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड ने एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की घातक गेंदबाजी से 147 रन के छोटे से लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। ऋषभ पंत ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 64 रन जबकि वाशिंगटन सुन्दर ने 12 रन बनाए, लेकिन स्पिनिंग ट्रैक पर दूसरे बल्लेबाजों के समर्पण के कारण भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 57 रन पर छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ग्लेन फिलिप्स ने 42 रन पर तीन विकेट लेकर उन्हें अच्छा सहयोग दिया। पटेल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इस तरह उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट हासिल किए। इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
न्यूजीलैंड से पहले भारत को भारतीय सरजमीं पर हराकर वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज में बड़ी जीत हासिल की थी। कैरेबियाई टीम ने यह कारनामा दो बार किया है। वेस्टइंडीज ने अलग-अलग टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत को उसी की सरजमीं पर 1958-59 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। उसके बाद कैरेबियाई टीम ने 1983-84 में इस कारनामे को दोहराया था, जिसमें उसने छह टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी।
वहीं, वर्ष 1999-2000 में दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था। हालाकि, न्यूजीलैंड तीन या अधिक मैचों वाली घरेलू सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम है।
Published on:
03 Nov 2024 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
