
IND vs NZ 3rd Test Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतकर कीवियों ने इतिहास रच दिया है। भारत की सरजमीं पर न्यूजीलैंड की टीम पहली बार क्लीन स्वीप करने में सफल रही है। लो स्कोरिंग रहा मुंबई टेस्ट मैच भले ढाई दिन में खत्म हो गया है लेकिन इस मैच में दोनों ही टीमों ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इसके साथ ही मैच के हीरो रहे एजाज पटेल ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच में बने बड़े रिकॉर्डों पर-
120 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 1997
147 बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024
176 बनाम श्रीलंका गॉल 2015
194 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2018
137 बनाम इंग्लैंड वेलिंगटन 1978
147 बनाम भारत वानखेड़े 2024 (एजाज 6/57)
176 बनाम पाकिस्तान अबू धाबी 2018 (एजाज ने डेब्यू पर 5/59)
241 बनाम ऑस्ट्रेलिया होबार्ट 2011
246 बनाम इंग्लैंड द ओवल 1999
पहली पारी: जडेजा 5/65
दूसरी पारी: एजाज 5/103
तीसरी पारी: जडेजा 5/55
चौथी पारी: एजाज 6/57
वीरेंद्र सहवाग 55(46) और 55(55) बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली 2011
यशस्वी जायसवाल 72(51) और 51(45) बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
ऋषभ पंत 60(59) और 64(57) बनाम न्यूजीलैंड वानखेड़े 2024
डैनियल विटोरी 5/62 और 7/87 बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड 2000
डैनियल विटोरी 6/70 और 6/100 बनाम बैन चटगाँव 2004
मिशेल सेंटनर 7/53 और 6/104 बनाम भारत पुणे 2024
एजाज़ पटेल 5/103 और 6/57 बनाम भारत वानखेड़े 2024
एजाज रिचर्ड हैडली (9) और डेनियल विटोरी (3) के बाद एक मैच में दस विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज हैं। वह सकलैन मुश्ताक के बाद भारत में एक मैच में दस या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए, जिन्होंने 1999 के दौरे में दो बार दस विकेट लिए थे।
Published on:
03 Nov 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
