
Ben Stokes Fitness: भारत की पहली पारी में पांच विकेट हॉल की खुशी मनाते बेन स्टोक्स। (फोटो सोर्स: IANS)
Ben Stokes Fitness: इंग्लैंड को उम्मीद है कि उनके कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज बेन स्टोक्स अपनी ऐंठन से उबरकर मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले दिन अकेले ही आधी भारतीय टीम को आउट करने और चौथे दिन की सुबह शानदार शतक लगाने के बाद बेन स्टोक्स ने भारत की दूसरी पारी में एक ओवर गेंदबाजी नहीं की। वहीं, केएल राहुल और शुभमन गिल ने 174 रनों की मज़बूत साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी कराई है। अब सवाल ये है कि क्या स्टोक्स पांचवें दिन भी गेंदबाजी नहीं करेंगे? या फिर एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए इंग्लैंड की नैया को पार लगाएंगे।
मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन स्टोक्स के गेंदबाज़ी करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा कि उनकी मांसपेशियों में जकड़न और दर्द है। पिछले कुछ हफ़्तों में उन पर काफ़ी काम का बोझ रहा है, और फिर पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें काफ़ी ऐंठन हो रही थी। हमें उम्मीद है कि एक और रात आराम करने और रात भर फ़िज़ियोथेरेपी के कुछ और अभ्यास के बाद वह कल वापसी करेंगे और थोड़ा अभ्यास करेंगे।
इंग्लैंड शुरू से ही इस टेस्ट में दबदबा बनाए हुए है, अब भी वही जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के बिना उनका आक्रमण लड़खड़ा गया। स्टोक्स को पहली बार तीसरे दिन शाम को बल्लेबाजी करते समय ऐंठन महसूस हुई और वह 66 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए, लेकिन बाद में वापसी करते हुए उन्होंने शानदार 141 रन बनाए और टेस्ट शतकों के दो साल के सूखे को खत्म किया। इस दौरान वह गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस की विशिष्ट तिकड़ी में शामिल हो गए, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 7,000 रन बनाए और 200 विकेट लिए हैं।
जब इंग्लैंड ने दूसरी पारी में गेंदबाजी शुरू की, तो स्टोक्स अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़े हुए दिखाई दिए। ट्रेस्कोथिक का कहना है कि इसको लेकर भारी काम के बोझ का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि वह जो कर रहा है, उसे देखते हुए। बस इस पर नजर रखने की कोशिश करनी है और ज़ाहिर है कल उसे जो ऐंठन हो रही थी, उससे थोड़ी चिंता होती है... देखते हैं पांचवें दिन वह कैसा प्रदर्शन करता है।
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने साथ ही कहा कि यह कभी भी अच्छा नहीं होता, जब गेंदबाज़ आउट हो जाए या आपके पास ज़रूरी काम करने के लिए कोई उपलब्ध न हो। फिर यह बाक़ी सब पर निर्भर करता है कि वे किसी तरह से अतिरिक्त काम का बोझ उठाएं। अगर जो रूट उपलब्ध नहीं होंगे तो आप शायद उन्हें थोड़ी और गेंदबाज़ी करते हुए देखेंगे। लेकिन देखते हैं क्या होता है? उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा।
Published on:
27 Jul 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
