
Sachin Tendulkar
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज 24 अप्रैल को 47 साल के हो गए हैं। 24 साल के शानदार करियर में बल्लेबाजी का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा, जिस पर सचिन ने कब्जा न जमाया हो। 15 नवंबर, 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण से लेकर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने तक सचिन ने न सिर्फ बल्लेबाजी में अपनी बादशाहत कायम रखी, बतौर इंसान भी उनका व्यवहार शानदार रहा। इस कारण वह भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया। शायद सचिन जैसे खिलाड़ियों के कारण ही क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है।
इस साल नहीं मनाएंगे जन्मदिन
सचिन तेंदुलकर ने इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने यह निर्णय कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाले डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, पुलिसर्किमयों, सैन्यर्किमयों और सफाईर्किमयों को सम्मान देने के लिए लिया है। उनके इस फैसले पर प्रशंसक उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।
क्रिकेट न खेलने वाले देश भी सचिन से प्रभावित
एक बार अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि उन्हें क्रिकेट के बारे में तो कुछ भी पता नहीं, इसके बावजूद जब सचिन बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वह क्रिकेट देखते हैं। इसलिए नहीं कि सचिन का खेल पसंद है, बल्कि इसलिए क्योंकि वह यह जानना चाहते हैं कि आखिर क्या कारण है कि जब सचिन बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनके देश का पांच फीसदी उत्पादन गिर जाता है। ओबामा के इस कथन से आप समझ सकते हैं कि अमरीका में सचिन को लेकर कितनी दीवानगी थी। वहां रहने वाले भारतीय उपमहाद्वीप मूल के लोग किस कदर सचिन को पसंद करते थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार से अधिक रन बनाने वाले इकलौते
सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार से अधिक रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके लाम 34357 रन हैं। एकबारगी यह सुनकर अविश्सनीय लगता है, लेकिन यह सच है। ऐसे कई रिकॉर्ड है उनके नाम जो सुनकर अविश्वसनीय लगते हैं। जैसे उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। सचिन ने एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं।
लगा चुके हैं शतकों का शतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले भी वह इकलौते खिलाड़ी हैं। वनडे में उन्होंने एक दोहरा शतक समेत 49 शतक की मदद से कुल 18,426 रन बनाए हैं। यहां यह भी बता दें कि वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा सचिन ने 200 टेस्ट में छह दोहरे शतक समेत 51 शतक की मदद से कुल 15921 रन बनाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में शतकों का अर्धशतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
Updated on:
24 Apr 2020 12:39 pm
Published on:
24 Apr 2020 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
