
Champions Trophy 2025, AFG vs SA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को ग्रुप-बी मैच में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच कराची में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जल्दी पहुंच गई थी तो उन्हें परिस्थितियों का अच्छे से पता होगा। अफगानिस्तान की टीम भी इन परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होगी।
कराची में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच की दूसरी पारी में देखने को मिला था कि स्पिनर्स के लिए पिच में काफी कुछ था। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अपने इस मुकाबले को लेकर काफी आत्मविश्वास में होगी। अफगानिस्तान के पास राशिद खान और नूर अहमद के रूप में दो कलाई के स्पिनर हैं। इसके साथ ही इस टीम में मोहम्मद नबी जैसा एक अनुभवी ऑफ स्पिनर भी है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में कम से कम चार बल्लेबाज ऐसे हैं जो स्पिनर को काफी अच्छे से खेल लेते हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर से अफ्रीकी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। त्रिकोणीय सीरीज में हेनरिक क्लासेन और बावुमा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। अगर ये चार बल्लेबाज अच्छा खेले तो दक्षिण अफ्रीकी टीम खुद को अच्छी स्थिति में पाएगी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम को वनडे में अफगानिस्तान से कड़ी चुनौती मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 वनडे खेले गए हैं। इन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच में जीत जबकि 2 मैच में शिकस्त मिली है। सबसे अहम बात यह है कि 2024 में दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए, जिसमें अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच में जीत मिली, जबकि उसे एक मैच में हार नसीब हुई।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहली बार भिड़ंत 15 जून 2019 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था। इसके बाद दोनों टीमें एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने आई, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया।
इसके बाद 2024 में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच शारजाह में 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई। अफगानिस्तान ने न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को पहली बार किसी वनडे मैच में हराया बल्कि सीरीज भी 2-1 जीत ली। अफगानिस्तान ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता और दूसरे मुकाबले में प्रोटियाज को 177 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने व्हाइटवॉश से बचने के लिए तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम है। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 वनडे मैचों में 219 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है। दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों में गुरबाज 200 से अधिक रन बनाने वाले दो खिलाड़ियों में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड एडेन मार्करम के नाम है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अफगानों के खिलाफ 5 मैचों में 117 रन बनाए हैं।
वहीं अगर गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। अफगानिस्तन के इस स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 वनडे मैचों में 9 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह रिकॉर्ड लुंगी एनगिडी के नाम है, जिन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
Published on:
20 Feb 2025 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
