1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK: बैटिंग के लिए उतरने से पहले विराट ने तोड़ दिया अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, सिर्फ पोंटिंग-जयवर्धने से पीछे

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वनडे मैच में अपना 158वां कैच लिया।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैच के मामले में सबसे सफल भारतीय फील्डर बन गए हैं।

विराट कोहली ने 46.4वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह का कैच लपका, फिर 49.4वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर खुशदिल शाह को कैच आउट कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें- BAN vs NZ ODI Head To Head: बांग्लादेश ने वनडे में न्यूजीलैंड को कितनी बार दी है शिकस्त, यहां देखें आंकड़े

इस तरह विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप में अपना 158वां कैच लिया। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जहां 334 वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने महज 299वें वनडे मैच में अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज करना लिया। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

वैसे वनडे क्रिकेट के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाले तो महेला जयवर्धने (218) और रिकी पोंटिंग (160) के बाद विराट कोहली सबसे अधिक कैच लेने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

वनडे में फील्डर के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच

158 कैच - विराट कोहली (299 मैच)
156 कैच - मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)
140 कैच - सचिन तेंदुलकर (463 मैच)
124 कैच - राहुल द्रविड़ (344 मैच)
102 कैच - सुरेश रैना (226 मैच)

वनडे में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच

218 कैच - महेला जयवर्धने (448 मैच)
160 कैच - रिकी पोंटिंग (375 मैच)
158 कैच - विराट कोहली (299 मैच)
156 कैच - मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)
142 कैच - रॉस टेलर (236 मैच)

यह भी पढ़ें- NZ vs BAN Pitch Report: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बानने उतरेगा न्यूजीलैंड, पढ़ें रावलपिंडी की पिच का हाल