
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने युवाओं को टेस्ट में मौका देने को महत्वपूर्ण बताया है। विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी क्रिकेटरों की जगह रजत पाटीदार को टीम में जगह दी गई है। रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने वास्तव में कोहली की कमी को पूरा करने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी की वापस के बारे में सोचा था, लेकिन फिर सोचा कि ऐसा ही करते रहे तो युवाओं को मौका कब मिलेगा?
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी क्रिकेटरों को जगह नहीं देने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि एक अनुभवी खिलाड़ी को छोड़ना या उन पर विचार नहीं करना बहुत कठिन है, क्योंकि उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उनके पास जिस तरह का अनुभव है और उन्होंने हमारे लिए जितने मैच जीते हैं। यह सब नजरअंदाज कर पान बहुत मुश्किल है।
'युवाओं को सीधे विदेशी दौरों पर नहीं उतार सकते'
रोहित शर्मा ने कहा कि कभी-कभी आपको कुछ खिलाड़ी सेट-अप में भी मिलते हैं और आपको उन्हें अनुकूल परिस्थितियां देनी होती हैं। क्योंकि आप उन्हें सीधे विदेशी दौरों पर नहीं उतार सकते, जहां वह पहले नहीं खेले हैं। इन सबके पीछे यही सोच है। जब भी मौका मिले इनमें से कुछ युवाओं को शामिल करने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा का पिच को लेकर बड़ा बयान, बोले- टीम इंडिया बड़े अंतर से जीतेगी
इंग्लैंड के खिलाफ रजत के बल्ले से आई 151 रन की पारी
बता दें कि रजत पाटीदार हाल ही में भारत ए टीम का हिस्सा थे। अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने दबाव की स्थिति में पहले चार दिवसीय मैच में 158 गेंदों में 151 रन की शानदार पारी खेलकर सेलेक्टर्स को खासा प्रभावित किया। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया है। इसके अलावा पहले टेस्ट में ये भी देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा अनुभवी केएस भरत और अनकैप्ड युवा ध्रुव जुरेल में से किसे मौका देते हैं।
'मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रोहित शर्मा से इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर शोएब बशीर को वीजा दिक्कतों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता। बता दें कि पाकिस्तानी मूल के युवा खिलाड़ी शोएब बशीर को इंग्लैंड टीम से पहले टेस्ट के लिए बाहर होना पड़ा है।
यह भी पढ़ें : बेन स्टोक्स को तगड़ा झटका, अचानक इंग्लैंड लौटा ये खिलाड़ी, नहीं खेलेगा पहला टेस्ट
Published on:
24 Jan 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
