AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हारा हुआ मैच जिताया, जानें क्या वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका
नई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 11:26:29 am
Concussion Substitute Marnus Labuschagne : ऑस्ट्रेलिया के लिए कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम मार्नस लाबुशेन और उनकी टीम के लिए वरदान साबित हुआ है। बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतरे लाबुशेन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 80 रन की शानदार पारी खेलकर हारा हुआ मैच जिता दिया।


मार्नस लाबुशेन ने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट 8वें नंबर उतर मचाया धमाल।
Concussion Substitute Marnus Labuschagne : ऑस्ट्रेलिया के लिए कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम मार्नस लाबुशेन और उनकी टीम के लिए वरदान साबित हुआ है। एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे और उसकी हार तय नजर आ रही थी, लेकिन बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतरे मार्नस लाबुशेन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 80 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच जिता दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले खेलते हुए महज 222 रन ही बना सकी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को मार्नस लाबुशेन की पारी की बदौल सिर्फ 40.2 ओवरों में हासिल करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की।