
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज करो या मरो का मुकाबला, जानें अब तक कौन पड़ा है भारी?
NZ vs SL Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला आज गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से जहां ये मुकाबला जीतना जरूर है। वहीं, वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी श्रीलंका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने के लिए जीत आवश्यक है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा। दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के वनडे में हेड टू हेड रेकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 101 मुकाबले खेले गए हैं। न्यूजीलैंड ने 51 मैचों में जीत दर्ज की है तो श्रीलंका टीम ने 41 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि 8 मैचों बेनतीजा तो 1 मैच टाई रहा है। इस तरह ओवरऑल में कीवी टीम भारी रही है। वहीं, वर्ल्ड कप में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिनमें 6 श्रीलंका तो न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीते हैं।
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम और विल यंग।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड की प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की जगी उम्मीद
श्रीलंका टीम स्क्वॉड
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा और डुनिथ वेलालागे।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल दौड़ से बाहर कर सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल
Published on:
09 Nov 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
