
नई दिल्ली। हर क्रिकेटर के सिर पर अपने देश के लिए खेलने का जुनून सवार होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर से रूबरू करवाने चाहते हैं जिनका 91 की उम्र में भी क्रिकेट प्रति जुनून कम नहीं हुआ है। वह हैं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डग क्रॉवेल (Australian Cricketer Crowell hung ) जो 91 की उम्र में भी मैदान पर डटे हैं। वह अब तक वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलना जारी रखे हुए हैं।
क्रॉवेल ने हाल ही मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं कहता रहता हूं कि कुछ साल मुझे खींच सकते हैं। लेकिन कौन जानता है। मैं अब भी फिट हूं और क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और जब भी मेरा चयन होगा तो मेरे ख्याल से मैं खेलने जाऊंगा।'
'मैं सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हो सकता हूं'
उन्होंने कहा, यह (वेटरंस क्रिकेट संघ) उन लोगों के लिए है, जो 30 या आसपास की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। उनमें खेलने की ललक बनी होती है और वो खुद को फिट रखते हैं। मैं सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हो सकता हूं। लेकिन मैं किसी चीज की गारंटी नहीं लेता। मैंने सुना नहीं है कि 90 की उम्र में भी कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेल रहा है।
16 की उम्र में शुरू किया था क्रिकेट खेलना
क्रॉवेल ने कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कहा, फिट रहने के लिए मैं सप्ताह में तीन बार टेनिस खेलता हूं। मुझे लगता है कि सालों से आप जिन लोगों के साथ दोस्त बने हुए हैं उनके कारण क्रिकेट से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।
Published on:
18 May 2021 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
